देश भर के कई राज्यों में सामान्य से 12 गुना ज्यादा बारिश, पिछले दो दिनों में 31 लोगों की मौत, भोपाल-जबलपुर मार्ग का डायवर्जन पुल बहा
- तेज बारिश में भोपाल-जबलपुर मार्ग का डायवर्जन पुल बहा
- हिमाचल प्रदेश में दो दिनों में दो भूस्खलन की घटना
- पिछले दो दिनों में बारिश बनी 31 लोगों की मौत का कारण
डिजिटल डेस्क, भोपाल। तीन महीनों की तेज गर्मी के बाद मानसून देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों की राहत और तबाही दोनों का कारण बना हुआ है। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं कई राज्यों में खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से सैकड़ों रास्ते बंद हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार और सोमवार के बाद मंगलवार को भी देशभर के 24 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।
सात राज्यों में 31 लोगों की मौत
रविवार को कई राज्यों में भारी बारिश के बाद जहां पांच अलग-अलग राज्यों में बारिश 16 लोगों की मौत का कारण बनी। वहीं सोमवार को यह आंकड़ा लगभग दोगुना यानि 31 तक पहुंच गया है। जिसमें से 9 लोगों को हिमाचल प्रदेश, 6-6 लोगों को मुंबई और राजस्थान, 5 लोगों को छत्तीसगढ़ और 2-2 लोगों को पंजाब और हरियाणा और एक महिला को दिल्ली में अपनी जान गंवानी पड़ी।
हिमाचल प्रदेश का हाईवे हुआ बंद
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते दो दिनों में दो बार भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली है। जिसकी वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 दो जगह पर घंटों तक बंद रहा और इस रूट पर लगा जाम 20 घंटों बाद खुला। अब भी यहां 150 से अधिक रोड बंद हैं और आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में डायवर्जन पुल बहा
मानसून ने भले ही मध्य प्रदेश में एक सप्ताह की देरी से एंट्री मारी हो। लेकिन एंट्री के बाद से इसने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। बीते रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 4 से 2 इंच तक बारिश हुई। वहीं सोमवार को भी प्रदेश में समान्य से 2.50 मिमी अधिक बारिश हुई। जिसकी वजह से डायवर्जन पुल बह गया और जबलपुर-भोपाल मार्ग करीब 5 घंटों तक बंद रहा। मंगलवार सुबह भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है और अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश के आसार बने हैं।
Created On :   27 Jun 2023 1:24 PM IST