बड़ा हादसा: पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई,मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी

पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई,मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी
  • एक 20वर्षीय युवती की मौत हो
  • मलबे में 15 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची

डिजिटल डेस्क,मोहाली। पंजाब में मोहाली के सोहाना इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग ढह गई। मलबे में दबने से एक 20वर्षीय युवती की मौत हो गई है। बिल्डिंग उस दौरान ढही जब उसके आधारतल में खुदाई का काम चल रहा था। बिल्डिंग के मलबे में दो दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की खबर है। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

मोहाली में कल एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने के स्थान से एक और शव बरामद किया गया। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

NDRF सेकेंड इन कमांड दीपक तलवार ने कहा, हमारी 4 टीमें यहां पर मौजूद हैं। रेस्कयू अभियान कब तक पूरा होगा ये कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह बहुत जटिल रेस्कयू अभियान है। सुरक्षापूर्वक काम को किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत में जिम भी चल रहा था। मलबे में 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग राहत कार्य में जुटे हैं। पुलिस ने इमारत के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस बिल्डिंग के गिरने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

एसएसपी दीपक पारीक ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल एक महिला को मलबे से बाहर निकाला गया है और 20 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है। बचाव ऑपरेशन अभी भी जारी है। उनका कहना है कि हमें इस बात का कोई अनुमान नहीं है कि वहां कितने लोग फंसे हुए हैं।

मोहाली के SSP दीपक पारीक ने बताया, अभिषेक नाम के एक लड़के का शव बरामद किया गया है । इमारत की 2 मंजिल तक का मलबा साफ किया जा चुका है। उम्मीद है कि अन्य मंजिल के मलबे को भी जल्द ही हटाया जा सकेगा। अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं। हमारी प्राथमिकता रेस्कयू ऑपरेशन है जिससे जल्द से जल्द मलबे को हटाया जा सकेगा।


Created On :   22 Dec 2024 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story