महाकुंभ 2025: प्रयागराज में लगा दुनिया का दूसरा लंबा पहला जाम, जानें इससे पहले कब और कहां लगा था दुनिया का सबसे लंबा जाम?
![प्रयागराज में लगा दुनिया का दूसरा लंबा पहला जाम, जानें इससे पहले कब और कहां लगा था दुनिया का सबसे लंबा जाम? प्रयागराज में लगा दुनिया का दूसरा लंबा पहला जाम, जानें इससे पहले कब और कहां लगा था दुनिया का सबसे लंबा जाम?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402158-.webp)
- प्रयागराज में लगा 300 किमी का जाम
- इस जाम को बताया जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा जाम
- यहां पर लगा था सबसे पहला जाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ है। जिसके लिए ही देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। बता दें, इस महाकुंभ अपने आप में बहुत ही ज्यादा खास है, क्योंकि ये 144 साल के बाद पड़ रहा है। यही वजह है कि सभी लोग इस महाकुंभ के पवित्र स्नान में शामिल होना चाहते हैं। इस वजह से ही व्यवस्था काफी बिगड़ती हुई भी नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले ही अचानक से मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी और वहीं अब महाकुंभ आने के लिए प्रयागराज में तकरीबन 300 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। इस जाम को दुनिया का सबसे बड़ा जाम माना जा रहा है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इससे पहले कब और कहां लगा था ऐसा जाम।
प्रयागराज में लगा भारी जाम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ जैसे-जैसे आखिरी दिनों को छूने की तरफ बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही श्रद्धालुओं का भी आना-जाना बढ़ रहा है। वहीं, अब ऐसा हो गया है कि, लोगों की प्रयागराज में एंट्री तक होने में काफी ज्यादा मुश्किल सामने आ रही है। एंट्री के लिए भी घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल बात की जाए तो प्रयागराज के रूट पर 300 किलोमीटर से भी ज्यादा का लंबा जाम लग चुका है।
जो भी दुनिया का सबसे लंबा जाम माना जा रहा है। मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज तक के 350 किलोमीटर के पूरे रूट में जाम लग चुका है। गाड़ियां बिल्कुल रेंग-रेंग कर चल रही हैं। कुछ मिनटों की दूरी को भी कवर करने में घंटे लग रहे हैं। इसके अलावा, वाराणसी से प्रयागराज के रास्ते में भी काफी ज्यादा जाम लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने के लिए काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं।
सबसे पहले कहां लगा था दुनिया का सबसे बड़ा जाम?
प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से भारी जाम देखने को मिल रहा है। 300 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबे जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, आपको बता दें, साल 1980 में फ्रांस के ल्योन-पेरिस के बीच 175 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया था। ये जाम भारी बर्फबारी की वजह से लगा था। जिसको अभी तक सबसे लंबा जाम माना जा रहा है। इसके बाद की बात करें तो साल 2010 में बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर लगभग 100 किलोमीटर का लंबा जाम लगा था जो की 10 दिन तक लगा रहा था।
Created On :   10 Feb 2025 6:02 PM IST