बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक में शामिल सदस्य देशों को यूपीआई से जुड़ने का दिया प्रस्ताव

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक में शामिल सदस्य देशों को यूपीआई से जुड़ने का दिया प्रस्ताव
  • बिम्सटेक में भारत का दबदबा
  • भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता हुए शामिल
  • स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर विचार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड में आयोजित हो रहे छठवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल सदस्य देशों को यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) को बिम्सटेक क्षेत्र की भुगतान प्रणालियों के साथ जोड़ने का प्रस्ताव करता हूं।

पीएम ने कहा आज हुए समुद्री परिवहन समझौते से व्यापारिक नौवहन और माल परिवहन में और अधिक मजबूत आएगी। व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी । पीएम मोदी ने भारत में एक सतत समुद्री परिवहन केंद्र की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। ये केंद्र समुद्री नीतियों में क्षमता निर्माण, अनुसंधान, नवाचार और समन्वय पर फोकस करेगा। यह समुद्री सुरक्षा में सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

पीएम मोदी ने कहा इससे क्षेत्र में व्यापार, कारोबार और पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। पीएम मोदी ने बिम्सटेक को क्षेत्रीय संपर्क, सहयोग और समृद्धि के नए रास्ते खोलने के लिए उभरता हुआ प्रभावी मंच बताया। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित और संरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने आपदा प्रबंधन के लिए भारत में बिम्सटेक उत्कृष्टता सेंटर की स्थापना करने का प्रस्ताव भी रखा। पीएम मोदी ने इसके पीछे की वजह आपदा तैयारी, राहत और पुनर्वास पर सहयोग बताई।

थाईलैंड में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के नेता शामिल हुए। सम्मेलन में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में समृद्धि, सुरक्षा और समावेशिता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए बैंकॉक विजन 2030 को अपनाया गया है।

बिम्सटेक कार्य क्षेत्र को 7 भागों में बांटा गया है। प्रत्येक एक भाग का नेतृत्व एक देश करता है - भारत सुरक्षा क्षेत्र , बांग्लादेश खंड व्यापार, निवेश और विकास , भूटान पर्यावरण और जलवायु, म्यांमार कृषि और खाद्य सुरक्षा, नेपाल लोगों से लोगों का संपर्क, श्रीलंका अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी और नवाचार , थाईलैंड कनेक्टिविटी को नेतृत्व करता है।

आपको बता दें बिम्सटेक देशों में भारत का दबदबा कायम है। पीएम मोदी ने बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना करने, वार्षिक व्यापार शिखर समिट आयोजित करने और क्षेत्र में स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की संभावनाएं तलाशने का प्रस्ताव भी रखा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर संवेदना व्यक्त करते हुए की। पीएम मोदी ने गृह मंत्रियों के सिस्टम को संस्थागत बनाने की पहल की सराहना की। साथ ही भारत में पहली बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

Created On :   4 April 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story