भारत पाकिस्तान तनाव: UN में भारत ने पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी, पाक को बताया आतंकवाद को पनहा देने वाला देश

UN में भारत ने पाकिस्तान की निकाली हेकड़ी, पाक को बताया आतंकवाद को पनहा देने वाला देश
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बवाल
  • यूएन में हुई आतंकवाद विरोधी मीटिंग
  • भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद विरोधी मीटिंग में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि (डीपीआर) योजना पटेल ने पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्हो्ंने कहा कि पाकिस्तान एक 'दुष्ट देश' है जो आतंकवाद को पनाह देता है और पूरे इलाके में अशांति फैलाता है।

इस दौरान योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल में इंटरव्यू का जिक्र किया। उन्होंने माना कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है। पटेल ने कहा कि जब खुद मंत्री ये बात मान रहे हैं तो फिर कुछ और कहने की जरूरत नहीं है। ये तो पाकिस्तान का खुद को बेनकाब करना है।

यूएन की आतंकवाद विरोधी मीटिंग में बोलते हुए योजना पटेल ने कहा, "पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग देता है और पैसे भी देता है. इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद फैलाने वाला देश है। अब दुनिया को इस खतरे से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।"

योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चर्चा की। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें सबसे ज़्यादा जानें गई।

उन्होंने बताया कि भारत लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद माना है कि उनके देश में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है ये कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान पहले भी ऐसा करता रहा है और आज भी कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में योजना पटेल ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक देश के प्रतिनिधियों ने इस मंच का गलत तरह से उपयोग किया है। भारत पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा योजना पटेल ने पहलगाम हमले के बाद भारत को समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र और बाकी देशों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत कभी आतंकवाद के पीड़ितों को नहीं भूलेगा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर कोशिश करेगा।

बता दें, हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिकी न्यूज चैनल स्काई को दिए एक इंटरव्यू है। इसमें उन्होंने कबूल किया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देने और आतंकियों को फंड देने का लंबा इतिहास रहा है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हम पिछले 30 साल से यह गंदा काम अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं।" भारत के खिलाफ जंग की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा अब खत्म हो चुका है। उन्होंने माना कि पहले इस आतंकी संगठन का पाकिस्तान से कुछ संबंध रहे हैं, लेकिन अब वह संगठन नहीं बचा है।

Created On :   29 April 2025 10:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story