Pahalgam Attack: पहलगाम टेरर अटैक हमले पर अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, अटैक को लेकर पूछे 4 सवाल, इस नेता को भी घेरा!

पहलगाम टेरर अटैक हमले पर अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, अटैक को लेकर पूछे 4 सवाल, इस नेता को भी घेरा!
  • अखिलेश यादव ने हमले पर दी प्रतिक्रिया
  • आतंकी हमले को लेकर पूछे चार सवाल
  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर भी साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार तनातनी देखने को मिल रही है। इसी बीच भारतीय सियासत में वार-पलटवार का दौर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हमले को लेकर कई सवाल किए हैं। सपा चीफ की तरफ से टूरिस्ट्स के हवाले से सवाल किए हैं। उन्होंने इसके चलते ही बीजेपी के नेता निशिकांत दुबे पर भी निशाना साधा है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके सवाल किया है कि, 'खतरों के बीच मेरी रक्षा करने वाला वहां पर कोई क्यों नहीं था?'

'कुछ ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से चारों तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया गया था जो बाद में ठग साबित होते हैं?'

'कोई भी कुछ भी बनकर इतने ज्यादा सेंसिटिव इलाके में सुरक्षा कैसे ही पा सकता है, क्या पहले कोई जांच नहीं की जाती है?'

'''जश्नजीवी भाजपाई' जब वहां विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो करीब 250 वीवीआईपी के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिए जाते हैं। वो भी उनके ही पर्सनल कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। इनका खुद कोई भी अस्तित्व नहीं है, जो कि न्यायालय तक की अवमानना करते हैं। ऐसे लोगों को सुरक्षा जिस आधार पर मिलती है वैसी पर्यटकों को क्यों नहीं?''

सच बदलना आसान नहीं

सपा सांसद ने आगे लिखा कि, ये बहुत ही गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है उन पर दबाव डालकर बयान बदलवाना आसान है लेकिन भाजपाई याद रखें कि, बयान बदलवा देने से सच नहीं बदल जाता है।

Created On :   29 April 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story