मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में लगातार दिख रहा है बदलाव, कहीं बारिश है तो कहीं पर तीखी धूप ने लोगों को किया है परेशान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

- एमपी के मौसम में फिर से बदलाव
- कहीं पर बारिश है तो कहीं पर तेज गर्मी
- जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से तीखी धूप और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ था। हालांकि, बीच में कुछ राज्यों में बारिश भी देखने को मिली थी। वहीं, अब वापस से मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं। प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी के साथ लू के आसार हैं तो कहीं पर आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी हिस्से के करीब 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आने वाले चार पांच दिनों तक ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हुआ है। साथ ही दो टर्फ भी एक्टिव हुए हैं। इस वजह से ही प्रदेश में सोमवार को कई सारे जिलों में बारिश देखने को मिल रही थी। उज्जैन, ग्वालियर संभागों में भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है। वहीं, राजधानी भोपाल के साथ इंदौर संभाग के शहरों में 42 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया जाएगा।
कैसा रहा प्रदेश का तापमान?
प्रदेश के तापमान के बारे में जानें तो, सोमवार को प्रदेश के राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन के साथ प्रदेश के करीब 17 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। ग्वालियर में तापमान एक ही दिन में 3.5 डिग्री बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, धार में 42.9 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 42.1 डिग्री सेल्सियस, खरगोन-गुना में 42 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है।
Created On :   29 April 2025 10:17 AM IST