PM का अमेरिका दौरा: 12 और 13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, रक्षा सौदे को लेकर हो सकती है बड़ी डील

12 और 13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, रक्षा सौदे को लेकर हो सकती है बड़ी डील
  • 12 और 13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
  • रक्षा सौदे को लेकर हो सकती है बड़ी डील
  • PM के अमेरिकी दौरे पर चर्चा तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले पीएम मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। हालांकि, मीडिया में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ट्रंप और मोदी की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

रक्षा सौदे पर बड़ी डील की संभावना

राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत पर ज्यादा से ज्यादा रक्षा उपकरण खरीदने का दबाव बना रहा है। गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के बीच फोन पर बात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। जिस पर दोनों नेताओं ने अपनी सहमति जताई।

बता दें कि, दोनों देशों के बीच रक्षा उपकरणों से जुड़े व्यापार में अच्छे सहयोगी हैं। साल 2007 से अब तक दोनों देशों के बीच 25 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है। ऐसे में ट्रंप की कोशिश है कि रक्षा सौदे को और ज्यादा बढ़ाया जाए। अमेरिका की भी कोशिश है कि भारत ज्यादा से ज्यादा रक्षा उपकरण उससे खरीदे।

हाल ही में ट्रंप और मोदी में हुई बातचीत

हाल में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से अमेरिकी हथियारों की खरीदारी को बढ़ाने का आग्रह किया था।

Created On :   7 Feb 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story