पीएम पुणे दौरा: भारी बारिश के चलते पीएम मोदी की पुणे यात्रा हुई रद्द, इन कार्यक्रमों में होने वाले थे शामिल
- पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द
- उद्घाटन के कार्यक्रमों में होने वाले थे शामिल
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो सकता है विकल्प
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज पूणे के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के चलते उनके दौरे को रद्द करना पड़ा है। मुंबई के साथ महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में बुधवार से भारी बारिश हो रही है। हालांकि, बारिश तो अभी थम गई है लेकिन बहुत सी जगहों पर आईएमडी ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द कर दिया गया है।
पीएम मोदी को किन कार्यक्रमों में होना था शामिल?
पीएम मोदी पुणे के दौरे पर जाने वाले थे। इसमें 22600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का फाउंडेशन और उद्घाटन करने वाले थे। जिसमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपकंप्यूटर्स का उद्घाटन भी शामिल था। लेकिन भारी बारिश के चलते पीएम पुणे नहीं जा पा रहे हैं जिसकी जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन सब कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बन सकता है विकल्प
पीएम मोदी का पुणे में आज दौरा था। पीएम मोदी अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे। इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो जाएगा। जिला अदालत से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड का खर्चा करीब 1810 करोड़ रुपये है। साथ ही पीएम मोदी को करीब 2950 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप होने वाले पुणे मेट्रो चरण-1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखनी थी। अब ये सब कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकते हैं।
Created On :   26 Sept 2024 12:40 PM IST