लाल किले पर पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी देश की बेटियां, जानिए सुरक्षा तैयारियां

women commando in delhi for independence day 2018 pm narendra modi security at red fort flag hosting
लाल किले पर पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी देश की बेटियां, जानिए सुरक्षा तैयारियां
लाल किले पर पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगी देश की बेटियां, जानिए सुरक्षा तैयारियां
हाईलाइट
  • दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
  • भारत देश कल अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
  • लाल किले से इस कार्यकाल का मोदी का यह पांचवा भाषण होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय आज अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम के साथ मना रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। लाल किले से मोदी का यह पांचवा भाषण है। इस दौरान लाल किला परिसर में केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों समेत गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस भी रखा जा रहा है। पीएम की सुरक्षा का जिम्मा स्पेशल महिला कमांडो के हाथों में रहा।




सुरक्षा के अन्य इंतेजाम

  • जल थल वायु तीनों जगह से सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।
  • 50 कंपनी नार्थ जिले पुलिस की लगाई गई है।
  • NSG और इंडियन एयरफोर्स के भी जवानों को तैनात किया गया है।
  • दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए है।
  • पीएम के लाल किले वाले रूट पर 1000 हजार कैमरे लगाए गए है।
  • लाल किले में 250 कैमरे लगाए गए है।
  • 14 अगस्त रात 8 बजे से दिल्ली के सभी बॉर्डर सील रहेंगे।
  • करीब 170 काइट केचर्स तैनात किए जाएंगे ताकि कोई पतंग समारोह स्थल तक न आ पाए।

Created On :   14 Aug 2018 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story