CAA: बंगाल में ममता बनर्जी ने निकाली रैली, राज्यपाल बोले- ये असंवैधानिक
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की सड़को पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली रही हैं। यह रैली अम्बेडकर स्टैच्यू से शुरु हुई है जो शहर के कई हिस्सों से होते हुए जोरासांको ठाकुरबाड़ी पर खत्म होगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने लोगों से भी रैली में शामिल होने की अपील की है।
"We are all citizens. Communal harmony is our motto. We will not allow #NRC. We will not allow #CAB"@MamataOfficial administers the pledge ahead of #NoCABNoNRC rally pic.twitter.com/ndCrb5XzDw
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) December 16, 2019
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ममता की रैली को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनके इस निर्णय की आलोचना की है। धनखड़ ने कहा कि वह असंवैधानिक एवं भड़काऊ कार्य करने से बचें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए, जहां पिछले तीन दिनों से कानून को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया है।
धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद दुखी हूं कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने सीएए (CAA) के खिलाफ रैली का आह्वान किया है। यह असंवैधानिक है। मैं ऐसे समय में मुख्यमंत्री से असंवैधानिक एवं भड़काऊ कार्य करने से बचने और राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देने की अपील करता हूं।
.@MamataOfficial. I am extremely anguished that CM and Ministers are to spearhead rally against CAA, law of the land. This is unconstitutional. I call upon CM to desist from this unconstitutional and inflammatory act at this juncture and devote to retrieve the grim situation.
— Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 16, 2019
Created On :   16 Dec 2019 1:28 PM IST