येदियुरप्पा ने की आरएसएस नेताओं से मुलाकात , कहा- दिल्ली से निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं
![Waiting for instructions from Delhi, says B S Yeddyurappa after meeting RSS leaders Waiting for instructions from Delhi, says B S Yeddyurappa after meeting RSS leaders](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/07/waiting-for-instructions-from-delhi-says-b-s-yeddyurappa-after-meeting-rss-leaders_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |24 July 2019 12:10 PM IST
येदियुरप्पा ने की आरएसएस नेताओं से मुलाकात , कहा- दिल्ली से निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं
हाईलाइट
- : भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह जद (एस) -कांग्रेस गठबंधन सरकार के पतन के बाद कर्नाटक में पार्टी सरकार के गठन पर अपने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरेने के बाद कर्नाटक में पार्टी सरकार के गठन पर अपने पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रही है।
बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं। किसी भी समय हम राजभवन जाएंगे।" येदियुरप्पा ने चामराजपेट में आरएसएस कार्यालय की अपनी यात्रा के दौरान ये बयान दिया।
बीजेपी विधायक सीटी रवि ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को पराजित करने के एक दिन बाद सुबह राघवेश्वरा भारती स्वामी से मुलाकात की।
Created On :   24 July 2019 4:30 PM IST
Next Story