लखनऊ रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री पर बैन, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
- केले के छिलकों से गंदगी फैलती है
- इसी के चलते रेलवे प्रशासन ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री पर रोक लगाई
- सफाई को प्राथमिकता देते हुए लखनऊ में रेलवे अधिकारियों ने लिया फैसला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई यह नियम तोड़ता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल लखनऊ में रेलवे अधिकारी केले से अधिक प्राथमिकता सफाई को देते नजर आ रहे हैं। उनका ऐसा मानना है कि केले के छिलकों से गंदगी फैलती है और इसी के चलते रेलवे प्रशासन ने यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री पर रोक लगा दी है।
#Railway authorities in #Lucknow seem to have gone #bananas over cleanliness. Believing that banana peels spread filth, authorities have banned the sale of the fruit at the #Charbagh #Railway Station.
— IANS Tweets (@ians_india) August 28, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/KZ1D2b1Znt
प्रशासन ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि यदि कोई इस नियम को तोड़ते हुए पाया जाएगा तो उसे जुर्माने सहित सख्त कार्रवाई का भी सामना करना होगा। वही विक्रेता और यात्री इस कदम से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। चारबाग स्टेशन पर एक विक्रेता ने कहा, मैंने पिछले 5-6 दिनों से केले की बिक्री नहीं की है। प्रशासन ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। पहले गरीब लोग केले की खरीदारी करते थे क्योंकि अधिकतर अन्य फल महंगे होते हैं।
लखनऊ और कानपुर के बीच रोजाना रेलवे सफर करने वाले अरविंद नागर ने कहा, केले सबसे सस्ते, स्वास्थ्यवर्धक और सुरक्षित फल हैं जिसका उपयोग कोई सफर के दौरान कर सकता है। यह कहना बेतुका है कि केले से गंदगी फैलती है। यदि यह सच है कि शौचालयों में भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा गंदगी वहीं पैदा होती है। पानी की बोतलों और पैक किए हुए स्नैक्स पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केले के छिलके जैविक होते हैं और यह पर्यावरण के लिए नुकसानरहित होते हैं बल्कि इसके अलावा यह गरीबों के लिए पोषण का एक सस्ता स्रोत है।
Created On :   28 Aug 2019 1:01 PM IST