जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में दो आतंकियों को ढेर किया, दोनों वांटेड टेररिस्ट थे
- आतंकियों की पहचान अब्बास शेख और साकिब मंजूर के रूप में हुई
- कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
- श्रीनगर के अलोची बाग इलाके में दो आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को श्रीनगर के अलोची बाग इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के टॉप कमांडर अब्बास शेख और उसके दूसरे कमांड साकिब मंजूर के रूप में हुई है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख और मंजूर दोनों ही वांटेड टेररिस्ट थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे "बड़ी सफलता" करार दिया है। श्रीनगर का रहने वाला साकिब पिछले महीने शहर के बरजुल्ला इलाके में पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य था लेकिन बाद में लश्कर में शामिल हो गया।
वहीं कुलगाम के रामपुर गांव का रहने वाला शेख दक्षिण कश्मीर जिले का एक टॉप टेररिस्ट कमांडर था। वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। 45 वर्षीय शेख वर्तमान में टीआरएफ का हिस्सा था।
Top commander of #proscribed #terror outfit LeT/TRF Abbas Sheikh his 2IC Saqib Manzoor killed. A big #success: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 23, 2021
Created On :   23 Aug 2021 7:51 PM IST