त्राल में सेना ने मारे गए तीन आतंकी, दो की लाश बरामद
डिजिटल डेस्क, जम्मू। पुलवामा सेक्टर के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। रिपोर्टेस के मुताबिक अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है, वहीं इस बीच सुरक्षाबलों ने मारे गए तीन आतंकवादियों में से 2 के शव बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी पर आतंकियों के घेरा गया है। आसपास के जंगलों में और भी आतंकियों के छुपे होने की आशंका हैं,जिनकी तलाश लगातार की जा रही है।
दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां एक तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों की ओर से हुई गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
Created On :   15 July 2017 9:22 AM IST