मौसम विभाग ने जताया अनुमान, कहा- इस साल क्रिसमस पर कश्मीर और लद्दाख में होगी जोरदार बर्फबारी

There will be heavy snowfall in Kashmir and Ladakh on Christmas this year
मौसम विभाग ने जताया अनुमान, कहा- इस साल क्रिसमस पर कश्मीर और लद्दाख में होगी जोरदार बर्फबारी
कड़ाके की ठंड मौसम विभाग ने जताया अनुमान, कहा- इस साल क्रिसमस पर कश्मीर और लद्दाख में होगी जोरदार बर्फबारी
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीत लहर जारी है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंड रही, जबकि मौसम कार्यालय ने 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस को बताया कि उम्मीद है कि इस साल क्रिसमस पर बर्फबारी हो सकती है।

23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच घाटी और लद्दाख में मध्यम से भारी हिमपात होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीत लहर जारी रही और घाटी और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे है। न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 3.8, पहलगाम में 5.6 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम शून्य से 18.1, लेह में शून्य से 12.1 और कारगिल में शून्य से 11.6 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में तापमान 4.0 था, जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम रिकॉर्ड है। रात का न्यूनतम तापमान कटरा में 3.5, बटोटे में शून्य से 1.5, बनिहाल में शून्य से 3.6 और भद्रवाह में शून्य से 2.2 नीचे दर्ज किया गया है।

(आईएएनएस)

Created On :   17 Dec 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story