कोविड मामलों पर केंद्र सरकार ने वयक्त की चिंता, राज्यों को लिखा खत
- सतर्क रहे स्थानीय प्रशासन
- केंद्र का फरमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बढ़ते ओमिक्रोन संक्रमण मामलों पर अपनी चिंता व्यक्त की है। देश में लगातार ओमिक्रोन संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। अब तक 216 हो चुके हैं। मामलों के बढ़ते ग्राफ के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ओमिक्रोन संक्रमण की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठाने को लेकर राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र जारी किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ओमिक्रोन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसके अलावा डेल्टा अभी भी देश के कई राज्यों में मौजूद है।
आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार टेस्टिंग और घर-घर जाकर मामलों की खोज करनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य से अस्पतालों में बेड क्षमता, ऑक्सीजन उपकरण, दवाओं का स्टोर बढ़ाने का कहा है। साथ ही टीकाकरण पर अधिक से अधिक फोकस करने को कहा है। सभी नमूने बिना किसी देरी के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG लैब्स को भेजे जाने चाहिए।
केंद्र सरकार के खत में लिखा है कि जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रभावी फैसले लेकर जिला स्तर पर कोरोना से प्रभावित जनसंख्या, प्रभावित इलाका, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और कंटेनमेंट जोन की लगातार समीक्षा करें, केंद्र की ओर से कहा गया है कि किसी भी प्रकार के समारोह में लोगों की संख्या सीमित की जाए।
पत्र के जरिए राज्य सरकारों को चेताता हुए कहा गया है कि देश में कोरोना के मामलों में लगातकार बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही वेरिएंट ऑफ कंसर्न यानी ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके नियंत्रण के लिए प्रशासन को स्थानीय स्तर पर तेजी से निर्णय लेने की जरूरत है। केंद्रीय खत में राज्य सरकारों से उन जिलों पर अधिक फोकस करने को कहा है जहां पहली और दूसरी खुराक का कवरेज कम है।
Created On :   22 Dec 2021 5:33 AM GMT