अनंतनागः मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी ढेर, AK -47 और असला बरामद
डिजिटल डेस्क, जम्मू। कुलगाम में आतंकियों को मिली सफलता के बाद जम्मू.कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। उसके पास से एक AK-47 राइफल, एसएलआर मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। एक और आतंकी का शव भी बरामद किया गया हैं।
दूसरे शख्स की पहचान नही
इनमें से एक की पहचान की आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े यावर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस दूसरे शख्स की पहचान करने में जुटी है। दूसरे शख्स के बारे में ये नहीं पता चल सका है कि वह मुठभेड़ में मारा गया है या कोई स्थानीय नागरिक है।
घेराबंदी कर आतंकियों को ढूंढ़ निकाला
बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में मेजर सहित एक जवान शहीद हो गए। वहीं दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
Created On :   4 Aug 2017 8:11 AM IST