भारत के वो 10 महान क्रांतिकारी, जो अपने लिए नहीं आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़े.. ताकि हम आजाद हवा में सांस ले सकें

The 10 great revolutionaries of India, who gave everything for country
भारत के वो 10 महान क्रांतिकारी, जो अपने लिए नहीं आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़े.. ताकि हम आजाद हवा में सांस ले सकें
भारत के वो 10 महान क्रांतिकारी, जो अपने लिए नहीं आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़े.. ताकि हम आजाद हवा में सांस ले सकें
हाईलाइट
  • देश के लिए शहीद हुए इन क्रांतिकारियों में से कुछ की उम्र तो 20 साल भी नहीं थी।
  • देश को आजाद कराने वालों के नाम पर अधिकतर लोगों के जहन में चुनिंदा शहीदों के नाम ही आते हैं।
  • बहुत सारे ऐसे शहीदों के हमें नाम भी नहीं पता हैं
  • जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दे दी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, इसलिए हर साल पूरा देश इस आजादी का जश्न धूमधाम से मनाता है। स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें बच्चे सज-धजकर जाते हैं और प्रस्तुतियां भी देते हैं। देश को आजाद कराने वालों के नाम पर अधिकतर लोगों के जहन में चुनिंदा शहीदों के नाम ही आते हैं। शैक्षणिक किताबों का हिस्सा होने के कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, क्रांतिकारी भगत सिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस से तो अमूमन सबका परिचय हो ही जाता है, लेकिन इसके आगे हम उन वीर जवानों को याद करने की कोशिश भी नहीं करते, जिन्होंने आजादी के लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया था। आइए जानते हैं भारत माता के ऐसे 10 सपूतों के बारे में, जिनके जिक्र के बिना आजादी की कहानी अधूरी है।

Created On :   13 Aug 2018 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story