राजस्थान के धौलपुर में भोपाल जैसा हादसा मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग डूबे
डिजिटल डेस्क,जयपुर। राजस्थान के धौलपुर में मंगलवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए। फिलहाल सात युवकों के शव बरामद किए गए हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा दीहोली इलाके में महंदपुरा गांव के पास भूरा घाट पर हुआ।
UPDATE: A total of 10 people had drowned during Durga idol immersion in Parbati river in Dholpur. https://t.co/dPqPqtNHEh
— ANI (@ANI) October 9, 2019
मूर्ति विसर्जन के बाद लगे थे नाहने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में नहाने चले गए और डूबने लगे। फिर उन्हें बचाने के लिए कई अन्य युवक भी नदी में कूद गए, लेकिन तेज बहाव के कारण सभी बह गए। स्थानीय गोतखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को जिला प्रशासन द्वारा सहायता के लिए बुलाया गया। सात शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों के परिजनो को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
भोपाल में नाव पलटने से हुई 11 की मौत
बीते दिन गणेश विर्सजन के दौरान भोपाल के खटलापुरा घाट पर नाव पलटने से 20 लोग डूब गए थे। जिनमें 11 लोगों के शव बरामद किए थे। जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया था।
पश्चिम बंगाल में नाव पलटी
वहीं पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक नाव पलट गई। दुर्घटना में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों में से दो सगे भाई-बहन थे। हादसा मादला जिले के वैष्णवनगर इलाके में हुआ।
मप्र के सोनकच्छ में पांच बच्चे डूबे
इधर मप्र के सोनकच्छ के पास खजुरिया कंका गांव में तालाब में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चें चोरी छिपे नहाने पहुंचे और डूब गए। घटना को सबसे पहले मौके पर मौजूद उन दो बच्चों ने देखा जो इन्हीं के साथ आए थे। उन्हीं ने आसपास खेतों में काम कर लगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन की टीम ने सभी शवों को बाहर निकाला। शासन ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
देवास ज़िले में गंधर्वपूरी मार्ग पर खजूरिया कनका गाँव में डूबने से हुई 5 बच्चों की मौत का हादसा बेहद दुखद , दिल को झकझोर देने वाली घटना।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 8, 2019
पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
घटना की जाँच के आदेश।
1/2
जाँच में जिसकी भी लापरवाही या दोष सामने आयेगी , उसे बख़्शा नहीं जायेगा।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 8, 2019
हर बच्चे के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश।
2/2
Created On :   9 Oct 2019 11:51 AM IST