तब्लीगी जमात: सरकार ने ​2,550 विदेशी नागरिकों को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया, दिल्ली हिंसा से भी जुड़े तार

Tablighi Jamaat event: Over 2,200 foreigners banned for 10 years
तब्लीगी जमात: सरकार ने ​2,550 विदेशी नागरिकों को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया, दिल्ली हिंसा से भी जुड़े तार
तब्लीगी जमात: सरकार ने ​2,550 विदेशी नागरिकों को 10 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया, दिल्ली हिंसा से भी जुड़े तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तब्‍लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने वाले 2,550 विदेशी नागरिकों के भारत आने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ये लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। यह न्यूज एंजेसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले गुरुवार को  दी। 

इन सभी पर आरोप है कि कोरोना वायरस के संक्रमण शुरुआती दौर में इन्होंने गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा की, जिससे यह वायरस तेजी से फैला और फिर इसकी चपेट में देश के कई राज्यों के लोग आए। शुरुआती दौर में इनके कारण करीब एक तिहाई लोगों और 17 राज्‍यों में संक्रमण फैला और काफी लोगों की मौत हुई। इन विदेशी जमातियों की संख्या बढ़ सकती है। ये नागरिक माली, नाइजीरिया, श्रीलंका, केन्या, तंजानिया, दक्षिण, अफ्रीका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, यूके, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल से हैं। 

इससे पहले उत्तरी दिल्ली में इसी साल 24 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने नई चार्जशीट पेश की थी। इसमें कहा गया था कि हिंसा के तार तब्लीगी जमात और यूपी के दारुल उलूम देवबंद से जुड़े हैं।

निजामुद्दीन मरकज में इकट्ठा हुए थे हजारों लोग   
15 मार्च के आसपास देश में कोरोना वायरस का संक्रमण देश में फैलने के साथ लॉकडाउन की शुरुआत हो गई थी, लेकिन दिल्‍ली में धारा 144 लागू होने के बावजूद हजारों जमाती हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्‍लीगी मरकज में कई दिनों तक इकट्ठा रहे। इस दौरान कई कथित ऑडियो भी सामने आए, जिसमें हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज के मुखिया मौलाना साद यह कह रहे थे कि कोरोना वारयस से डरने की जरूरत नहीं है।

अब भी फरार है तब्लीगी जमात का मास्टर माइंड मौलाना साद
निजामुद्दीन मरकज में इकट्ठे हुए तब्‍लीगी जमात के लोगों की वजह से देश में कोरोना के कई मामले बढ़ गए थे। विभिन्न राज्यों में जाने से कोरोना तेजी से फैल गया था और इसके बाद मौलाना साद की भी काफी आलोचना हुई। वह आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस कड़ी में दिल्‍ली पुलिस ने पिछले गुरुवार को साकेत कोर्ट में 12 नई चार्जशीट दाखिल की। इसमें 541 विदेशी नागरिकों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अब तक कुल 47 चार्जशीट फाइल कर चुकी है। इनमें 900 से अधिक जमातियों को आरोपी बनाया गया है।

दिल्ली हिंसा कनेक्शन

  • दिल्ली पुलिस ने दो नई चार्जशीट दाखिल की: 24 फरवरी को पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसा हुई थी। पहला केस चांद बाग हिंसा और दूसरा मामला जाफराबाद दंगे से जुड़ा है। पुलिस ने चांद बाग हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताया है। इन मामलों में पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में दो चार्जशीट दाखिल की थीं। ताहिर के अलावा उनके भाई शाह आलम समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा के वक्त ताहिर हुसैन अपने घर की छत पर था और उसने ही हिंसा भड़काने का काम किया था। इस मामले में 15 पुलिसकर्मियों को भी गवाह बनाया गया है। 
  • राजधानी स्कूल का मालिक फैसल भी आरोपी, हिंसा से पहले देवबंद गया था: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार में राजधानी स्कूल के पास सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर  भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है। उसमें राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारुक को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में बताया गया है कि हिंसा के मामलों से पहले उत्तर प्रदेश के दारुल उलूम देवबंद गया था। उसके निजामुद्दीन मरकज से भी ताल्लुकात हैं।
  • हिंसा भड़का ने की साजिश रची: न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि फैसल की कॉल डिटेल देखने के बाद पता लगा है कि उसके पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, पिंजरातोड़ ग्रुप, जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी, निजामुद्दीन मरकज और अन्य मुस्लिम संगठनों से संबंध हैं। हिंसा की साजिश में भी फैसल का हाथ है। शिव विहार कॉलोनी में हुई हिंसा से पहले फैसल 23 फरवरी को देवबंद गया था। उसने ही हिंसा भड़काने की साजिश रची थी।

 

Created On :   4 Jun 2020 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story