पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा कमेटी का ऐलान 

Supreme Court will soon announce committee to investigate Pegasus case
पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा कमेटी का ऐलान 
पेगासस पर बड़ा फैसला पेगासस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा कमेटी का ऐलान 
हाईलाइट
  • पेगासस मामले में जल्द होगी कमेटी गठित :सुप्रीम कोर्ट
  • पेगासस केस की जांच करेगे एक्सपर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेगासस केस की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय विशेषज्ञों की कमेटी गठित करेगा।  शीर्ष अदालत में आज एक मामले की सुनवाई के समय मुख्य न्यायाधीश ने इसका जिक्र किया। हालांकि चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि ये कमेटी कैसी होगी और किस तरह से कार्य करेगी इसका ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है। चीफ जस्टिस ने कहा कमेटी में शामिल करने के लिए कुछ एक्सपर्ट से संपर्क किया गया है,उनमें से कुछ विशेषज्ञ निजी कारणों से जांच टीम में शामिल नहीं हो पा रहे है। 

मीडिया में मचा था बवाल, सड़क से संसद तक हुए प्रदर्शन
चीफ जस्टिस  एनवी रमन्ना एडवोकेट सीयू सिंह से कोर्ट में कहा कि अदालत इसी हफ्ते पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए एक समिति बनाना चाहती है। जल्द ही एक्सपर्ट कमेटी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। केंद्र सरकार पहले ही विशेषज्ञों की टीम से पूरे मामले की जांच करवाने की बात कह चुकी है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही पेगासस जासूसी के मुद्दे ने तूल पकड़ा था। कई मीडिया एजेंसियों ने दावा किया था कि केंद्र सरकार ने इजरायली सॉफ्टवेयर की मदद से देश के कई नेताओं, पत्रकारों और अन्य हस्तियों की जासूसी की थी। हालांकि मोदी सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। विपक्ष ने जासूसी मामले को लेकर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन किया ।  
 

 

Created On :   23 Sept 2021 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story