हाईवे पर बिखरे पड़े थे जवानों के अंग, तस्वीरों में देखें पुलवामा हमले का दर्दनाक मंजर
- 42 जवानों की हो गई है मौत।
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला।
- जैश ए मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आज एक बार फिर आतंकियों ने भारत में शांति और अमन का खात्मा कर दिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फिदायीन हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की हत्या कर दी। घटना में शामिल प्रमुख आतंकी आदिल अहमद डार अपनी कार में करीब 200 किलो विस्फोटक लेकर CRPF काफिले के बीच में घुस गया और ब्लास्ट को अंजाम दे दिया। घटनास्थल के हालात रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। हर तरफ भारत के वीर जवानों के शरीर के टुकड़े थे, हर तरफ खून था। जैसे ही तस्वीरें सार्वजनिक हुई पूरा देश इन वीर जवानों की हालत देख कर व्यथित हो उठा।
इस हमले को उरी के बाद सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं।
सेना पर हुए इतने बड़े आतंकी हमले के बाद सड़कें खून से सनी हुई थीं। चारों ओर विस्फोट का शिकार हुए वाहन का मलवा बिखरा हुआ था। पुलवामा के जिस इलाके में यह आतंकी हमला हुआ, वहां राहत कार्य जारी है।
सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला करने वाला आतंकी आदिल अहमद डार कश्मीर से ही ताल्लुक रखता है। डार पाकिस्तान से नहीं कश्मीर घाटी से ही है। आतंकी डार 2018 में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल हुआ था।
जैश-ए-मोहम्मद के इस हमले ने 40 भारतीय जवानों की जान ले ली। पुलवामा में हुए इस ब्लास्ट की ये तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं। हमले के बाद सड़कों पर दूर दूर तक सीआरपीएफ के जवानों के जिस्म के टुकड़े पड़े हुए थे।
आतंकियों ने ना केवल बस में धमाका किया बल्कि अंधाधुंध फायरिंग भी की। बस के पिछले हिस्से में हुए इस गड्ढे को देखकर साफ पता लगता है कि फायरिंग में बड़े घातक हथियारों का इस्तेमाल हुआ।
सीआरपीएफ के वीर जवानों पर किया गया यह विस्फोट काफी भीषण था। विस्फोट से भरी कार को CRPF वाहन से टकराकर आतंकी आदिल अहमद डार ने इस हमले को अंजाम दिया। जिस वाहन के पास यह हादसा हुआ उसके परखच्चे उड़ गए।
Created On :   14 Feb 2019 9:23 PM IST