बारामुला में हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकाने पर सुरक्षाबल का छापा, 3 आतंकी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक ठिकाने को तबाह कर दिया और तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया हैं। बारामुला जिले के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों ने ये कर्रवाई की। आतंकियों के इस माड्यूल से भारी मात्रा में हथियार और भारतीय करेंसी बरामद की गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के जिले बारामुला के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के सक्रिय होने सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, पट्टन की स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों की ओर से इस ठिकाने पर छापेमारी की।
पुलिस के मुताबिक ये लोग बारामुला के स्थानीय युवाओं को पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे टेरर ट्रेनिंग कैंप में भेजने के लिए काम कर रहे थे और आने वाले दिनों में कई युवाओं को आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग के लिए भेजने की फिराक में थे।
Created On :   16 July 2017 2:52 PM IST