नेल्लोर जिले में नदी के अंदर गिरा एक ऑटोरिक्शा, 5 लोगों के बहने की आशंका, तलाश जारी

Search continues for 5 people who drowned in river in Andhra Pradesh
नेल्लोर जिले में नदी के अंदर गिरा एक ऑटोरिक्शा, 5 लोगों के बहने की आशंका, तलाश जारी
आंध्र प्रदेश नेल्लोर जिले में नदी के अंदर गिरा एक ऑटोरिक्शा, 5 लोगों के बहने की आशंका, तलाश जारी
हाईलाइट
  • एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई

डिजिटल डेस्क, नेल्लोर। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक ऑटोरिक्शा के नदी में गिरने से एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य के बह जाने की आशंका है। घटना गुरुवार की रात संगम के पास उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से तिपहिया वाहन नाले में गिर गया।

ऑटोरिक्शा 12 व्यक्तियों को ले जा रहा था, सभी एक परिवार के थे और एक रात्रि विश्राम के लिए एक मंदिर जा रहे थे। चार तैरकर सुरक्षित निकल गए, जबकि तीन अन्य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। बचाए गए लोगों में से एक नागावली (14) ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिला पुलिस अधीक्षक विजया राव ने कहा कि बचावकर्मियों ने शुक्रवार सुबह पांच लापता लोगों की तलाश शुरू की। तटरक्षक बल के कर्मी और विशेषज्ञ गोताखोर बचाव अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

क्रेन की मदद से ऑटोरिक्शा को धारा से बाहर निकाला गया। हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। जब पुलिया पार कर रहे तिपहिया वाहन को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिले में नदियाँ नवंबर में आए चक्रवात के बाद से उफान पर हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   10 Dec 2021 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story