राहुल का बड़ा चुनावी वादा, सत्ता में आए तो 31 मार्च 2020 तक देंगे 22 लाख सरकारी नौकरियां
- 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान।
- कांग्रेस सत्ता में आई तो एक साल में देंगे 22 लाख सरकारी नौकरियां।
- राहुल ने कहा
- 31 मार्च 2020 तक में 22 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां करेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से एक बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने इस बार रोजगार को लेकर दावा किया है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो एक साल में यानी 2020 तक 22 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। राहुल ने अपने वादे को पूरा करने की तारीख भी बताई है। राहुल ने कहा, अगले साल 31 मार्च तक 22 लाख सरकारी नौकरियों के पद भर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा किया है।
ट्वीट कर रोजगार देने का दावा
राहुल गांधी ने ट्वीट में दावा किया है कि, आज सरकार में 22 लाख नौकरी की रिक्तियां हैं। हम 31 मार्च 2020 तक इन रिक्तियों को भरेंगे।" उन्होंने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए केंद्र द्वारा प्रत्येक राज्य सरकार को धनराशि हस्तांतरण को भरे जाने वाले इन रिक्त पदों से जोड़ा जाएगा।
Today, there are 22 Lakh job vacancies in Government.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2019
We will have these vacancies filled by 31st March, 2020.
Devolution of funds from the Center to each State Govt for healthcare, education etc. will be linked to these vacant positions being filled.
इससे पहले राहुल गांधी ने वादा किया था, अगर उनकी सरकार बनी तो गरीबों के अकाउंट में 72 हजार रुपये सालाना डाले जाएंगे। 72 हजार रुपये महीने की योजना को लेकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को राहुल ने कहा, मैं पीएम मोदी की तरह नहीं हूं। मैं झूठ नहीं बोलता। उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा, वह आपको 15 लाख रुपये देंगे। यह एक झूठ था। उनकी सरकार आपके बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये नहीं दे सकती लेकिन हमारी सरकार आई तो देश के सबसे गरीब लोगों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जा सकेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने वादा किया, आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे।
The first that I"ll do when Congress comes to power is provide Special Status to Andhra Pradesh. What belongs to you will be given to you: Congress President @RahulGandhi #RahulBharosaSabha pic.twitter.com/KHJH7Zr6Pa
— Congress (@INCIndia) March 31, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया, अगर आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता हासिल हुई तो दो दिनों में कृषि ऋण माफ कर दिया जाएगा, जैसा हाल ही में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता में आने पर किया। उन्होंने ये भी कहा, अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का काम कांग्रेस के सबसे पहले किए जाने वाले कार्यों की सूची में शामिल होगा।
मैं आंध्र प्रदेश के लोगों से वादा कहना चाहता हूँ कि आप हमें सरकार में लाइये, दो दिन में हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, जैसे हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में किया है। हम किसानों को बेहतरीन संरचना से जोड़ेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#RahulBharosaSabha pic.twitter.com/0ctIqjZ4Hx
— Congress (@INCIndia) March 31, 2019
Created On :   1 April 2019 9:21 AM IST