प्रधानमंत्री मोदी 16वीं G-20 समिट और वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26 में हिस्सा लेंगे - हर्षवर्धन श्रृंगला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोम और ग्लासगो की यात्रा को लेकर ब्रीफिंग करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी 16वीं जी-20 समिट और वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26 में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री रोम में 29-31 अक्टूबर तक रहेंगे, जहां वे जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। जी-20 समिट में इटली का ध्यान महामारी से उबरने, वैश्विक स्वास्थ्य तंत्र को मज़बूत करने, आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और खाद्य सुरक्षा पर है। भारत इटली द्वारा चुने गए इन सभी क्षेत्रों का पूरी तरह समर्थन करता है।
PM will deliver a national statement at the World Leader Summit on Nov 1. He will participate in leader"s level event organized by the COP26 presidency around the themes of climate change, mitigation, adaption building resilience, clean technology innovation: Foreign Secy pic.twitter.com/qWtXrb5B50
— ANI (@ANI) October 28, 2021
हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, हमने ऐसे ज्यादातर देशों के साथ बातचीत की है जहां भारतीय नागरिक यात्रा करते हैं कि उन्हें हमारी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन को मंजूरी देनी चाहिए और हम भी उन देशों के वैक्सीनेशन सर्टिफेकेशन को मंजूरी देंगे। बहुत से देश इससे सहमत हैं।
हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, WHO का टेक्निकल एक्शन ग्रुप की बैठक हुई थी जिसमें इन्होंने भारत बायोटेक से कुछ सवाल पूछे थे। भारत बायोटेक इसपर जवाब जल्द WHO को दे देगा। एक बार अगर जवाब अच्छे से दिया जाएगा तो जल्द कोवैक्सीन के लिए मंजूरी जल्द दी जानी चाहिए। जी-20 का एजेंडा निश्चित तौर पर आर्थिक क्षेत्र पर केंद्रीत रहेगा। परन्तु ऐसे मुद्दे जो हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं जैसे सीमा पार आतंकवाद, टेरर फाइनेंसिंग या आतंकवाद से संबंधित दूसरे मुद्दे जी-20 में उठाने से हम पीछे नहीं रहेंगे।
Created On :   28 Oct 2021 4:33 PM IST