PM मोदी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं, दिल्ली के द्वारका में करेंगे रावण दहन

PM Modi wishes Dussehra, Ravana will burn in Dwarka of Delhi
PM मोदी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं, दिल्ली के द्वारका में करेंगे रावण दहन
PM मोदी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं, दिल्ली के द्वारका में करेंगे रावण दहन

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। देश भर में आज (मंगलवार) "असत्य पर सत्य की जीत" का दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी रामलीला में शामिल होंगे। पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 10 के DDA मैदान में श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा शाम साढ़े 5 बजे से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रावण का पुतला दहन करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उपस्थित रहेंगे।

 

हमेशा की तरह पीएम मोदी इस बार भी द्वारका सेक्टर 10 के DDA मैदान में बाण चलाकर असत्य पर सत्य की जीत का आगाज करेंगे। यह पहला मौका होगा जब दशहरा पर्व में पीएम मोदी द्वारका में रावण दहन करेंगे। पिछले साल उन्होंने रावण दहन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया था। मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए जा चुके हैं।

Created On :   8 Oct 2019 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story