अर्थव्यवस्था का लक्ष्य जितना बड़ा होगा, समृद्धि उतनी ज्यादा होगी: मोदी

अर्थव्यवस्था का लक्ष्य जितना बड़ा होगा, समृद्धि उतनी ज्यादा होगी: मोदी
हाईलाइट
  • पीएम ने वाराणसी के बड़ा लालपुर से की देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत
  • वाराणसी एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 जुलाई) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां से बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मुखर्जी जी की जयंती पर सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत होना सोने पर सुहागा है। पीएम ने शुक्रवार को पेश हुए बजट का जिक्र करते हुए कहा, अर्थव्यवस्था का लक्ष्य जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उतनी ही ज्यादा होगी। 

पीएम मोदी ने कहा, आपने बजट के बाद टीवी पर और अखबारों में एक बात पढ़ी सुनी और देखी होगी, वो है 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी। इस 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य का मतलब क्या है? एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, यह सबके लिए जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। 

पीएम ने कहा, जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है। चुनौतियों को देखकर घबराना कैसा, इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है। विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है। पीएम ने कहा, अंग्रेजी में एक कहावत है "साइज ऑफ द केक मैटर्स"। मतलब जितना बड़ा केक होगा, उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा। अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि-उन्नति ही ज्यादा होगी। 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 

  • आज ज्यादातर विकसित देशों के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी। लेकिन इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी। यही वो दौर था, जब ये देश विकासशील से विकसित देशों की श्रणी में आए।
     
  • आज जिस लक्ष्य की मैं आपसे बात कर रहा हूं वो आपको नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर करेगा। नया लक्ष्य और नया उत्साह भरेगा। नए संकल्प और नए सपने लेकर हम आगे बढ़ेंगे और यही मुश्किलों से मुक्ति का मार्ग है।
     
  • जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो वो खरीद की क्षमता बढ़ाती है। खरीद की क्षमता बढ़ती है तो मांग बढ़ती है। मांग बढ़ती है तो उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है।यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत को भी बढ़ाती है।
     
  • खेती के साथ-साथ ब्लू इकॉनमी पर भी हम विशेष बल दे रहे हैं। समुद्री संसाधनों और तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है।

पीएम मोदी शनिवार सुबह काशी पहुंचे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने विधि-विधान से पूजा-पाठ कर वाराणसी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने एक पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। 

पीएम ने वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल पहुंचकर बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। बता दें कि, लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों का धन्यवाद करने के लिए 27 मई को वाराणसी का दौरा किया था। 

Created On :   6 July 2019 7:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story