ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, इस देश की वजह से जनवरी में आ सकती है कोरोना लहर!

Omicron raises concern, Corona wave may come in January due to this country!
ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, इस देश की वजह से जनवरी में आ सकती है कोरोना लहर!
कोविड-19 ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, इस देश की वजह से जनवरी में आ सकती है कोरोना लहर!
हाईलाइट
  • ओमिक्रॉन की वजह से यूके में जनवरी में आ सकती लहर
  • कोरोना के नए वैरिएंट से खतरा बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरा विश्व में डरा हुआ है। आपको बता दें कि कोरोना के इस नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन से चिंता में डालने वाली खबर सामने आई है। एक स्टडी में दावा किया गया है कि अगले साल जनवरी माह में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से ब्रिटेन में बड़ी लहर आ सकती है। ऐसी लहर जिसमें लोगों को अस्पताल में शायद कम भर्ती करना पडे़ लेकिन मामले काफी तेजी से बढ़ सकते हैं। 

ओमिक्रॉन वैरिएंट से यूके सहमा

आपको बता दें कि LSHTM मॉडल ने ब्रिटेन को लेकर कई तरह के भविष्यवाणी किए हैं। इस भविष्यवाणी के जरिए बहुत अच्छे से बहुत खराब तक वाले अंदाजे लगाए गए हैं। मॉडल बताता है कि अगर ब्रिटेन में जल्द कुछ पाबंदियां नहीं लगाई गईं, अगर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, ऐसी परिस्थित में ओमिक्रॉन हावी हो जाएगा। जिससे कई लोग संक्रमित हो जाएंगे। यहां तक की कहा गया  है कि आने वाले समय में ब्रिटेन में डेल्टा से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले सामने आ सकते हैं। 

ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आये 

आपको बता दें कि अभी इस समय इंग्लैंड में हर 2.4 दिनों में ओमिक्रॉन के मामले डबल हो रहे हैं। शुक्रवार को यूके में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 448 नए मामले आए हैं, इस वजह से देश में कुल आंकड़ा 1,265 तक पहुंच गया। चिंता वाली बात यह है कि जिन जगहों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर टीकारण की स्थिति भी अच्छी है और कई लोगों ने वैक्सीन का डोज ले रखी है।

बूस्टर डोज देने पर विचार 

आपको बता दें कि एक्सपर्ट कह रहे हैं कि ब्रिटेन में अगर ओमिक्रॉन से लोगों को बचाना है तो सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी सख्तियों का पालन होना जरूरी है। ऐसा ना होने पर डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन भी एक लहर ला सकता है। इस सब के अलावा ब्रिटेन में बूस्टर डोज देने पर भी विचार चल रहा है। शुरूआती दौर में दावा किया गया है कि अगर बूस्टर डोज लगाई जा रही है तो 75 फीसदी तक ओमिक्रॉन का खतरा कम हो सकता है। 

Created On :   12 Dec 2021 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story