एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, 1 दिन में 9 संक्रमितों की पुष्टि 

Omicron knocks in Asias largest slum Dharavi, 9 infected in 1 day
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, 1 दिन में 9 संक्रमितों की पुष्टि 
नए वेरिएंट से देश चिंतित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, 1 दिन में 9 संक्रमितों की पुष्टि 
हाईलाइट
  • देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 32

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में चिंता का माहौल है। वहीं भारत भी इसे लेकर कापी चिंतित है। पिछले 24 घंटों में कुल 9 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई, जिसके बाद देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 32 हो गई। नए मामलों में 7 लोग महाराष्ट्र के और 2 मरीज गुजरात के शामिल हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी, जो कि मुंबई में स्थित है। वहां से भी एक मरीज की पुष्टि की गई है। 

देश में अब लोग कोरोना को लेकर लापरवाह बन चुके हैं। मास्क और सोशल डिस्टेंस में लगातार कमी देखी जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने की अपील की है और लापरवाही के मद्देनजर तीसरी लहर आने की चेतावनी भी दी है। आजतक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कोरोना और ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एक रिव्यू मीटिंग करेंगे।

धारावी में ओमिक्रॉन की दस्तक
बता दें कि, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में भी अब नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में जिन 9 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें 1 मरीज धारावी के हैं, जिसकी उम्र 49 साल है। ये 4 दिसंबर को तंजानिया से मुंबई लौटा और आरटीपीसी आर टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाया गया और जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद ओमिक्रॉन संक्रमित। इस बारे में जानकारी लगते ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि, ये व्यक्ति तंजानिया की यात्रा से लौटा था और ये धारावी की एक मस्जिद का मौलाना बताया जा रहा है। इस व्यक्ति ने अब तक कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली है। 

नए संक्रमितों का हाल 
महाराष्ट्र में 7 संक्रमित और गुजरात से 2 ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें मुंबई के 3 और महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम क्षेत्र से 4 मरीज है। मुंबई लौटे तीनों मरीजों ने तंजानिया, यूके और दक्षिण अफ्रीका- नैरोबी (कीनिया) की यात्रा की थी। वहीं गुजरात के जामनगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। अब शुक्रवार को उस बुजुर्ग की पत्नी और भाई में भी नए नया संक्रमण सामने आया है। ये दोनों लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित है। 

Created On :   11 Dec 2021 4:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story