तस्वीरों में देखिए सीडीएस बिपिन रावत का सफरनामा, परिवार के साथ खुशनुमा पल और देश का गौरव साथ साथ
- बिपिन रावत के परिवार में पत्नी मधूलिका रावत के साथ दो बेटियां है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत नहीं रहे। भारतीय वायु सेना ने अपने ट्विटर हैंडल ये दुखद खबर साझा की है। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में बिपिन रावत के अलावा, उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
देश के पहले सीडीएस के निधन की खबर आने के बाद से शोक की लहर दौड़ गई है। बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए गए थे।
बिपिन रावत का परिवार
बिपिन रावत के परिवार में पत्नी मधूलिका रावत के साथ दो बेटियां है। उनकी पत्नी आर्मी वेलफेयर से जुड़ी हुईं थीं। वो आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी थीं। दो बेटियों में एक बेटी का नाम कृतिका रावत है।
CDS बनाए जाने से पहले बिपिन रावत 27वें थल सेनाध्यक्ष थे। आर्मी चीफ बनाए जाने से पहले उन्हें 1 सितंबर 2016 को भारतीय सेना का उप-सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था।
देश सेवा का सम्मान
Pic-Credit-Twitter/Rashtrapatibhvn
सीडीएस बनने के बाद गांव में अभिनंदन
स्वर्ण मंदिर में सजदा
मरते दम तक...
कश्मीर दौरे के यादगार पल
देश की सुरक्षा पर चिंतन
हर सेना का गुरूर
रक्षा मंत्री के साथ बैठक
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों...
प्रतिभा और साहस साथ साथ
Created On :   8 Dec 2021 6:55 PM IST