सर्दी की चपेट में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत, मध्यप्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, कुछ स्थानों में हो सकती है बारिश
- कल रहा उत्तर भारत का सबसे सर्द दिन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज ठंड पड़ने का दौर शुरू हो चुका है। यहां सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे सड़कों पर गाड़ियां चलाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में दिसंबर के आखिरी दिनों में पारा नीचे लुढ़क सकता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में रहेगा घना कोहरा
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा ठंड की वजह रात का तापमान भी कम हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि फिलहाल ठंड में कमी होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए सर्दी से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपना ख्याल रखें।
मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 21 दिसंबर का दिन उत्तर भारत में इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। विभाग के अनुसार, अगामी दिनों में पारा और भी नीचे जा रहा है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते से उत्तर भारत में शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है। अगले 5 दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में इसका असर दिखाई दे सकता है। विभाग ने आज अंडमान निकोबार में कई स्थानों मध्यम बारिश और केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के साथ महाराष्ट्र में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश में दिसंबर के अंतिम दिनों में लुढ़केगा पारा
वैसे तो मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज ठंड पड़ने लगी है लेकिन दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह से पारे और भी ज्यादा गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 25 दिसंबर से कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है। वर्तमान समय की बात करें तो ग्वालियर, महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में प्रदेश के अन्य स्थानों के मुकाबले तेज ठंड पड़ रही है। यहां रात का पारा अन्य स्थानों की तुलना में काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है। यहां पारा 5 से 10 डिग्री के बीच रहा।
Created On :   22 Dec 2022 12:18 PM IST