योगी को पत्र: उप्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान न होना आपदा के समय धोखा

Non-payment of wheat purchase of farmers cheated during disaster: Congress
योगी को पत्र: उप्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान न होना आपदा के समय धोखा
योगी को पत्र: उप्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान न होना आपदा के समय धोखा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान नहीं हो पा रहा है। आपदा के समय यह धोखा है। इस समस्या पर सरकार तुरंत ध्यान दे।

अजय कुमार ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों के गेहूं की अभी तक पूरी खरीदारी नहीं हुई और खरीदारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त से किसानों को बहुत दिक्कत हो रही है। इसका सरलीकरण किया जाए, क्योंकि मोबाइल द्वारा पंजीकरण करा पाना हर किसान के लिए संभव नहीं है। किसानों की गेहूं खरीद का भुगतान नहीं हो पा रहा है। यह उनके साथ आपदा के समय में धोखा है। इस पर सरकार ध्यान देकर तुरंत भुगतान कराए।

आत्मनिर्भर भारत अभियान: अमित शाह ने किया ऐलान, अब CAPF की कैंटीनों में बिकेंगे सिर्फ स्वेदशी उत्पाद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में यह भी मांग की कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से बर्बाद हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा और दैविक आपदा से जिन लोगों की मृत्यु हो गई, उनके परिजनों को यथाशीघ्र उचित राहत व अनुदान दिया जाना चाहिए।

 

Created On :   13 May 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story