नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े बोले, करूंगा कानूनी कार्रवाई 

NCB officer Sameer Wankhede said on Nawab Maliks statement, I will take legal action
नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े बोले, करूंगा कानूनी कार्रवाई 
मुंबई ड्रग्स केस नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े बोले, करूंगा कानूनी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक NCB पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बता दें कि नवाब मलिक गुरूवार को पुणे के मावल इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सलाखों के पीछे भेज देंगे, इसे खुली चुनौती समझें। इस बयान पर समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। 

नवाब मलिक भड़के समीर वानखेड़े पर 
आपको बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर नवाब मलिक कई दिनों से NCB पर हमलावर हैं। इसी क्रम में नवाब मलिक ने एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गुरूवार को हमला करते हुए कहा कि समीर वानखेडे को मैं खुली चुनौती देता हूं साल भर के भीतर तुम्हारी नौकरी जाएगी, तुम्हारा जेल जाना निश्चित है। तुम्हारे किए हुए फर्जीवाड़े को जनता के सामने हम लाएंगे। समीर वानखेड़े के पिता और उनके घर के लोग सभी बोगस हैं। मेरे दामाद को जेल के सलाखों के पीछे भेजा और अब मुझे फोन करता है। किसके कहने पर यह सब कर रहा है।तुम्हारे पिता कौन हैं इसका जवाब दो ना, तुम्हारे पिता से मैं डरता नहीं हूं। तुमको जेल की सलाखों के पीछे भेजें बगैर मैं चैन की सांस नहीं लूंगा। नवाब मलिक के इन बयानों से देखा जा सकता है कि NCB पर किस तरह से हमलावर हैं। इसी बयान के लेकर समीर वानखेड़े ने कहा है कि नवाब मलिक बार बार मेरे परिवार की महिलाओं पर निशाना साध रहे हैं। ये गलत बात है और इसके लिए मैं जल्द ही कोर्ट जाने वाला हूं और कानूनी कार्रवाई करूंगा।

Created On :   21 Oct 2021 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story