अंतरिक्ष से भी दिखा केरल की तबाही का मंजर, नासा ने जारी की तस्वीरें
- अंतरिक्ष से भी दिखा केरल की तबाही का मंजर।
- केरल में बाढ़ ने ली 474 लोगों की जान।
- नासा ने जारी की केरल की तस्वीरें।
डिजिटल डेस्क, तिरुवंतपुरम। विश्व की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम (नासा) ने भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों मे से एक केरल में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर बाढ़ से हुई तबाही के पहले की है और दूसरी बाद की, इन दोनों तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केरल को इस त्रासदी ने किस कदर नुकसान पहुंचाया है। नासा ने दो तस्वीरें जारी की हैं, जिनमे से एक 6 फरवरी और एक 22 अगस्त की है।
नासा ने किया ट्वीट
नासा ने ट्वीट कर केरल में आई भीषण तबाही का जिक्र किया उसने लिखा कि ’केरल के कई इलाके भारी मानसूनी बारिश और अगस्त में बांधो से छोड़े गए पानी से आई विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे हैं।
Dozens of villages in #Kerala are grappling with catastrophic floods after heavy monsoon rains and dam releases in August. https://t.co/cu9xSZhVer #India #Sentinel2 #Landsat #KeralaFloods pic.twitter.com/fbS3UTBDxN
— NASA Earth (@NASAEarth) August 25, 2018

सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में भारी मानसून के कारण 29 मई से लगातार बारिश हुई जिससे प्रदेश को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। इस त्रासदी में अबतक 474 लोगों की मौत हो चुकी है, 3.42 लाख लोग राहत शिवरों में हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि धीरे-धीरे लोगों को उनके घर भेजा जा रहा है लेकिन राहत शिविर अभी कुछ दिन और चलेंगे। वहीं इस भीषण बाढ़ में 4 लाख से ज्यादा पक्षियों और 22 हजार से ज्यादा छोटे बड़े पशुओं की भी अपनी जान गवानी पड़ी है।


Created On :   29 Aug 2018 8:29 AM IST