राजनीति: भाजपामय होने के बाद सिंधिया का ट्वीट,कहा- ये PM मोदी के नेतृत्व जनसेवा का अवसर
- पीएम मोदी
- अमित शाह और जेपी नड्डा को दिया धन्यवाद
- बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने किया पहला ट्वीट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस का "हाथ" छोड़कर भाजपामय हो गए हैं। सिंधिया में भाजपा में शामिल होने के बाद ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया है।
सिंधिया का ट्वीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा परिवार के सदस्यों को मुझे स्वीकार करने और स्वागत करने के लिए धन्यवाद। यह मेरे जीवन में सिर्फ एक महत्वपूर्ण मोड़ नहीं है, बल्कि पीएम मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखने का अवसर है।
Thanking @JPNadda ji, @narendramodi ji, @AmitShah ji members of the BJP family for accepting welcoming me. It’s not just a turning point in my life,but also an opportunity for me to continue my commitment towards public service under the inspirational leadership of PM Modi ji.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 11, 2020
"दो सबसे शक्तिशाली योद्धा- सब्र और समय"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल से री-ट्वीट की है। यह तस्वीर 13 दिसंबर 2018 की है जिसमें राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ साथ खड़े दिख रहे हैं। ट्वीट में मशहूर लेखक लियो टॉलस्टॉय का एक वाक्य लिखा है, दो सबसे शक्तिशाली योद्धा- सब्र और समय।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: BJP सांसद का आरोप- गुंडा टैक्स न देने पर गोली मार रहे टीएमसी के गुंडे
The two most powerful warriors are patience and time.
- Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018
मप्र कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी में स्वागत को लेकर सिंधिया और पीएम मोदी पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, सिंधिया के स्वागत में पीएम मोदी का एक ट्वीट तक नहीं आया है। कम से कम इतनी जल्दी तो ऐसा मत करो। अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुये और आप लोगों ने अपमानित करना शुरू भी कर दिया।
नरेंद्र मोदी जी या अमित शाह जी द्वारा सिंधिया जी के स्वागत में एक ट्वीट तक नहीं..!
मोदी/शाह जी,
—कम से कम इतनी जल्दी तो ऐसा मत करो !
अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुये और आप लोगों ने अपमानित करना शुरू भी कर दिया..!
महाराज हैं ! वही महाराज जिनके इतिहास का ज़िक्र शिवराज जी खूब करते हैं। pic.twitter.com/nGM64j0dV5
— MP Congress (@INCMP) March 12, 2020
यह भी पढ़ें: MP: बीजेपी में शामिल होते ही सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र के कलेक्टर बदले गए
"महाराज बने चौकीदार"
एक और ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, कांग्रेस में महाराज के अभिमान में जीने वाले अब चौकीदार की बिरादरी में शामिल होकर फक्र महसूस कर रहे हैं। शोर तो था कि मोदी जी और अमित शाह सदस्यता दिलायेंगे, पर नसीब में आये नड्डा और बीडी शर्मा। पहले ही दिन अपमान का घूंट।
महाराज बने चौकीदार:
कांग्रेस में महाराज के अभिमान में जीने वाले अब चौकीदार की बिरादरी में शामिल होकर फक्र महसूस कर रहे हैं।
वैसे ! शोर तो था कि मोदी जी और अमित शाह सदस्यता दिलायेंगे, पर नसीब में आये नड्डा और बीडी शर्मा।
—मतलब पहले ही दिन अपमान का घूँट..?
आगे-आगे देखते जाईये। pic.twitter.com/6kIkUQGrqw
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
सचिन पायलट बोले- ज्योतिरादित्य सिंधिया का जाना दुर्भाग्यपूर्ण
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि, विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता था।
Unfortunate to see @JM_Scindia parting ways with @INCIndia. I wish things could have been resolved collaboratively within the party.
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 11, 2020
Created On :   12 March 2020 8:33 AM IST
Tags
- भाजपा
- कांग्रेस
- मध्य प्रदेश न्यूज़
- मध्य प्रदेश
- कांग्रेस पार्टी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
- भाजपा
- कांग्रेस
- मध्य प्रदेश न्यूज़
- मध्य प्रदेश
- कांग्रेस पार्टी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया
- भाजपा
- कांग्रेस
- मध्य प्रदेश न्यूज़
- मध्य प्रदेश
- कांग्रेस पार्टी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया