इंदौर एयरपोर्ट बना देश का 127वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सीधे जा सकेंगे विदेश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया गया है। यात्री अब यहां से सीधे अंतर्राष्ट्रीय यात्रा भी कर सकेंगे। इस संबंध में भारत सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चैक के अधिकारी की नियुक्ति की सूचना दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट देश का 127वां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है।
नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने इसके लिए केंद्र को धन्यवाद कहा है। लालवानी ने बताया कि बुधवार को ही केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया गजट नोटिफिकेशन मिल गया है। अब कई एयरलाइंस से बात कर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी। केंद्र सरकार ने इंदौर में इमिग्रेशन चेक पोस्ट को मंजूरी दे दी है, अब इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का रास्ता तेजी से खुलेगा। आपको बता दें कि इंदौर एयपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के हिसाब से पहले ही बनाया जा चुका है।
Created On :   29 May 2019 3:59 PM GMT