अध्यक्ष महूबबा मुफ्ती ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- मुझे अपने घर में बंद किया गया है

Mehubba Mufti accuses the central government, says - I have been locked in my house
अध्यक्ष महूबबा मुफ्ती ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- मुझे अपने घर में बंद किया गया है
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महूबबा मुफ्ती ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, कहा- मुझे अपने घर में बंद किया गया है
हाईलाइट
  • मुझे नहीं करने दिया गया त्राल के गांव का दौरा- महबूबा मुफ्ती

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महूबबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि, उन्हें दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल जाने से रोकने के लिए उनके ही घर में बंद कर दिया गया है। त्राल में कथित तौर पर सेना ने 27 सितंबर की रात को एक घर में तोड़फोड़ की और घर में रहने वालों की पिटाई की। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष ने कहा कि यह कश्मीर की वास्तविक तस्वीर है, और यहां आने वाले गणमान्य लोगों को केन्द्र सरकार की साफ-सुथरी और निर्देशित पिकनिक पर्यटन के बजाय यह दिखाया जाना चाहिए।

सुश्री मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा, ‘‘त्राल में कथित रूप से सेना द्वारा तहस नहस किये गये गांव का दौरा करने का प्रयास करने के लिए आज एक बार फिर मुझे अपने ही घर में बंद कर दिया गया। यह कश्मीर की वास्तविक तस्वीर है और यहां आने वाले गणमान्य लोगों को केन्द्र सरकार की साफ-सुथरी और निर्देशित पिकनिक पर्यटन के बजाय यह दिखाया जाना चाहिए।’’ पीडीपी अध्यक्ष ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि सेना ने सोमवार रात दक्षिण कश्मीर जिले के पुलवामा में घरों में तोड़फोड़ की और एक परिवार के सदस्यों की पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक महिला को सिर में चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

(वार्ता)

 

Created On :   29 Sept 2021 12:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story