जम्मू-कश्मीरः मुफ्ती को याद आए वाजपेयी, बोलीं- आज महसूस हो रही कमी
- 'आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं'
- ट्वीट कर कहा
- बीजेपी नेता होने के बाद भी वाजपेयी की कश्मीरियों के साथ सहानुभूति थी
- नजरबंद होने के बाद पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है, स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखने की एडवाइजरी जारी की गई है। श्रीनगर में भी सोमवार आधी रात से धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे हालात के बीच पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। उन्होंने कहा, आज उन्हें वाजपेयी की कमी सबसे ज्यादा महसूस हो रही है।
Vajpayee ji despite being a BJP leader empathised with Kashmiris earned their love. Today we feel his absence the most.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
श्रीनगर में नजरबंद होने के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी का नेता होने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीरियों के साथ सहानुभूति थी और उन्होंने कश्मीरियों का प्यार हासिल किया। आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं।
Those who’re celebrating the situation here are ignorant about the far reaching consequences of any unilateral action that’ll taken by GOI.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
एक और ट्वीट में मुफ्ती ने उन पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाने वालों पर भी निशाना साधा। मुफ्ती ने लिखा, जो लोग कश्मीर की स्थिति का जश्न मना रहे हैं, वे केंद्र सरकार की एकतरफा कार्रवाई के दूरगामी परिणामों से अनजान हैं। जिन लोगों ने हम पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया, उन्हें एहसास होगा कि हमारा डर गलत नहीं था। नेता नजरबंद हैं, इंटरनेट सेवा बंद हैं और धारा 144 लागू होना किसी भी मानक से सामान्य नहीं है।
Hope those who accused us of rumour mongering realise that our fears weren’t misplaced. Leaders under house arrest, broadband services suspended section 144 enforced isn’t normal by any standard.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
Created On :   5 Aug 2019 8:25 AM IST