महाराष्ट्र : शपथ के बाद सिद्धिविनायक पहुंचे उद्धव, परिवार संग की पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र : शपथ के बाद सिद्धिविनायक पहुंचे उद्धव, परिवार संग की पूजा-अर्चना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत के इतिहास में पहली बार ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। गुरुवार शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का राज तिलक किया गया। उद्धव महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बने हैं। उद्धव, "ठाकरे खानदान" से पहले और शिवसेना से तीसरे शख्स है जिन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ की। उद्धव ठाकरे के साथ तीनों ही पार्टियों के दो-दो नेताओं ने भी शपथ ग्रहण की। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी को शपथ ग्रहण कराई।

शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल, कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने शपथ ग्रहण की। बता दें कि विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने साथ मिलकर इस सरकार का गठन किया है। हालांकि इसके बावजूद शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। दोनों ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई।

समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कपिल सिब्बल, केटीएस तुलसी, एमके स्टालिन, एसके शिंदे, संजय राउत और पृथ्वीराज चव्हाण, मनसे नेता और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे शामिल हुए। कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी समारोह में शामिल हुए। इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे।

 UPDATE

  • मुंबई में पहली कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम एक अच्छी सरकार देंगे।" 
  • मैं किसानों की मदद करना चाहता हूं जिससे उन्हें खुशी मिले।
  • महाराष्ट्र में अच्छी खबर देंगे
  • किसानों के लिए कुछ बड़ा कदम उठाएंगे
  • शिवाजी किले के लिए 20 करोड़ की मंजूरी
  • किसानों की खुशहाली के लिए सरकार काम करेगी
  • उद्धव ठाकरे की पहली कैबिनेट बैठक

 

 

  • राज्य के मंत्री छगन भुजबल और सुभाष देसाई पहली कैबिनेट बैठक के लिए सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे।

 

 

  • राकांपा नेता अजीत पवार ने ट्वीट कर कहा, "शिवसेना पार्टी के प्रमुख माननीय उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में, राज्य समग्र रूप से विकसित होगा।"

 

 

  • महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मि और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की।
     

 

 

  • उद्धव ठाकरे के मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जम्मू में भी जश्न मनाया।

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।"

 

 

  • कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली।

 

 

  • एनसीपी नेता जयंत राजाराम पाटिल और छगन भुजबल ने मुंबई में मंत्री पद की शपथ ली

 

 

  • शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने ली मंत्री पद की शपथ

 

 

  • उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ। ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली है। शपथ के बाद जनता का झुककर नमन किया 

 

 

  • उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ शिवाजी पार्क पहुंच चुके हैं। मंच पर राज ठाकरे मनोहर जोशी के साथ बैठे दिख रहे है। बगल में कमलनाथ, अहमद पटेल, पृथ्वीराज चव्हाण जैसे दिग्गज नेता बैठे हुए हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने के लिए पहुंच चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह में अंबानी परिवार भी शामिल हुआ। कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी मंच पर मौजूद हैं। इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे।

 

 

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार, छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल कार्यक्रम में हुए शामिल।

 

 

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होने में जताई असमर्थता।

 

 

  • MNS चीफ राज ठाकरे भी कार्यक्रम में सामिल होने के लिए पहुंचे।

 

 

  • उद्धव ठाकरे और अन्य महा विकास अघाड़ी नेताओं के शपथ समारोह में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, कांग्रेस नेता अहमद पटेल और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ डीएमके नेता टीआर बालू

 

 

  • शिवसेना प्रमुख और "महा विकास अघाड़ी" नेता, उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कुछ ही देर में शपथ लेंगे।

 

 

  • उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा, "मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र विकास अगाड़ी हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने के भाजपा के प्रयास को विफल करने के लिए एक साथ आया है। मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित होने में असमर्थ हूं।"

 

 

  • उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सोनिया गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने में असमर्थता जताते हुए कहा कि "शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस काफी असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, ऐसे समय में जब देश को भाजपा से खतरों का सामना करना पड़ रहा है। मुझे खेद है कि मैं समारोह (शपथ-ग्रहण) में उपस्थित नहीं हो पाऊंगी। 

 

 

  • शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने शपथ ग्रहण से ठीक पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोग्राम में सरकार के कामकाज के खाके के बारे में जानकारी दी गई है। इसके तहत तीनों दल किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक न्याय, महिलाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम करेंगे

 

 

  • अशोक चव्हाण की जगह नितिन राउत लेंगे मंत्री पद की शपथ पथ
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज शाम उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
  • उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए गए DMK के अध्यक्ष एमके स्टालिन मुंबई पहुंचे

 

 

  • जयंत पाटील, बाला साहेब थोराट, एकनाथ शिंदे करेंगे साझा प्रेस कांफ्रेंस। शपथ से पहले शाम 4 बजे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान।

 

  • शिवसेना की तरफ से मंत्री बनने वाले सुभाष देसाई का कहना है कि तीनों पार्टियों का सीएमपी तैयार है, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि दो कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएंगी, एक कैबिनेट के मसले को संभालेगी और दूसरी अन्य बातों को।

 

  • शपथ ग्रहण से पहले इस बात की अटकलें जोर पर चल रही हैं कि अजित पवार अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है। इन अटकलों पर एनसीपी नेता ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ है, उन्होंने कुछ देर के लिए फोन इसलिए बंद किया था क्योंकि वह लगातार आ रही फोनकॉल को इग्नोर करना चाहते हैं।

 

 

 

  • महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आज कितने मंत्री शपथ लेगें, लेकिन मुख्यमंत्री और तीनों दलों के कुछ मंत्री इस समारोह में शपथ लेंगे। उन्होंन कहा कि बालासाहेब और इंदिरा गांधी के बीच अच्छे संबंध थे। जब भी जरूरत होती थी वे एक-दूसरे के साथ खड़े होते थे। 

 

 

  • शिवाजी पार्क में स्थित शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के समाधि स्थल को सजाया गया। इसी पार्क में उनके बेटे उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

 

 

  • शिवसेना नेता संजय राउत ने अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है। शरद पवार महा विकास अघडी के वरिष्ठ नेता है। अजित को या उनकी पार्टी में किसी को क्या पद मिलना चाहिए, यह उनके द्वारा तय किया जाएगा।

 

 

  • How is Josh?

 

 

  • शिवाजी पार्क के बाहर उद्धव ठाकरे के पोस्टर

 

 

 

  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर के बाहर का दृश्य

 

 

  • शिवाजी पार्क का ये है प्लान

 

 

  • मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण की तैयारियां 

 

 

  • शिवसेना भवन के पास लगया गया बाला साहेब ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर वाला पोस्टर

 

 

 

विधानसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें

  • कुल सीटें- 288 
  • बीजेपी-105 
  • शिवसेना-56 
  • एनसीपी-54
  • कांग्रेस-44 
  • अन्य- 29

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
 

Created On :   28 Nov 2019 7:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story