Madhya Pradesh: राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा नामांकन, शिवराज भी रहे मौजूद

Madhya Pradesh Politics: Jyotiraditya Scindia file nomination for Rajya Sabha polls
Madhya Pradesh: राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा नामांकन, शिवराज भी रहे मौजूद
Madhya Pradesh: राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा नामांकन, शिवराज भी रहे मौजूद
हाईलाइट
  • 55 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन
  • कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में अपना नामांकन दाखिल किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों की 55 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए आज (13 मार्च) नामांकन का आखिरी दिन है। कांग्रेस का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 

कोरोनावायरस का खौफ: ट्रंप और आयरलैंड के PM वराडकर ने एक दूसरे को किया नमस्ते

सिंधिया शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे और राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। इससे पहले सिंधिया ने अपनी बुआ और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर दोपहर का भोजन किया।

Politics: शिवराज ने कमलनाथ को रावण और सिंधिया को बताया विभीषण, कांग्रेस ने कसा तंज

 

 

Created On :   13 March 2020 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story