MP Political drama: जयपुर भेजे गए कांग्रेस विधायक, कार्यालय से हटाई गई सिंधिया की नेमप्लेट
- ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद संकट में कमलनाथ सरकार
- सोनिया गांधी ने स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी पार्टी के सीनियर नेताओं को दी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है। ऐसे में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी पार्टी के सीनियर नेताओं को दे दी है। वहीं 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और बीजेपी में अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित करने का दौर भी शुरू हो गया है। बीजेपी ने अपने विधायकों को ग्रुरुग्राम शिफ्ट किया है, अब कांग्रेस ने अपने विधायकों को भोपाल से राजस्थान शिफ्ट कर दिया है।
Madhya Pradesh: Congress MLAs leave for Bhopal airport. They will be flying to Jaipur shortly. pic.twitter.com/jXBfbGYDPO
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बचे हुए विधायक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। विधायक जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रुके हैं। बता दें कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर बुधवार सुबह कांग्रेस और निर्दलीय विधायक उनके अधिकारिक आवास पहुंचे। नाश्ता करने के बाद सभी विधायक तीन बसों में सवार होकर हवाई अड्डे पहुंचे और यहां से वे जयपुर के लिए रवाना हुए। विधायक आरिफ मसूद ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए स्वीकारा कि विधायकों को जयपुर भेजा जा रहा है। विधायकों के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर सुधांशु त्रिपाठी मौजूद हैं।
राजस्थान: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रूक सकते हैं। कुछ ही देर में कांग्रेस विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे। pic.twitter.com/ByvYibtBNA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, महाराज खुद के लिए दूसरों की बलि दे रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के बागी विधायकों से मुलाकात पर सज्जन सिंह ने कहा- कोई भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जाने को तैयार नहीं हैं। सभी को गुमराह करके बेंगलुरु लाया गया। उनमें से ज्यादातर का कहना है वे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए राजी नहीं हैं।
Senior Madhya Pradesh Congress leader Sajjan Singh Verma on his meeting with 19 party MLAs who tendered their resignations: Nobody is ready to go with Scindia ji. They said they were misled and taken to Bengaluru, most of them said they are not ready to join BJP. #Bhopal pic.twitter.com/uU0mAJVQke
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्य प्रदेश: भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेमप्लेट कांग्रेस कार्यालय से हटा दी गई।
Madhya Pradesh: Nameplate of Jyotiraditya Scindia was removed from Congress office in Bhopal yesterday pic.twitter.com/z5rdSRw0HN
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्य प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, सब देख रहे हैं कि कैसे लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मध्य प्रदेश के विधायक जयपुर आ रहे हैं। आप देख रहे हैं कि एमपी में कैसे हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया है, जो सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे हैं। हम एकजुट हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: ये अवसरवादी लोग हैं पहले चले जाते तो ठीक रहता। इनको कांग्रेस ने काफी कुछ दिया है 18 साल में 17 साल तक इनको पदों पर रखा। मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई है, इनको जनता माफ नहीं करेगी। pic.twitter.com/MaPOw9AW2f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
वहीं सिंधिया के इस्तीफे लेकर गहलोत ने कहा, इस तरह के अवसरवादी को पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी। कांग्रेस ने उन्हें 18 साल में काफी कुछ दिया। मौका आने पर मौकपरस्ती दिखा है। जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
Madhya Pradesh: Posters of Jyotiraditya Scindia with Prime Minister Narendra Modi Union Home Minister Amit Shah, put up in Bhind. pic.twitter.com/QstJLbQePg
— ANI (@ANI) March 11, 2020
कर्नाटक: यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता बेंगलुरु के उस होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस के 19 बागी विधायक ठहरे हुए हैं। इन विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दिया है।
Karnataka: Youth Congress workers protest outside Prestige Golfshire in Bengaluru, where 19 Madhya Pradesh Congress MLAs, who tendered their resignations yesterday are staying. pic.twitter.com/FyH1BEYZnF
— ANI (@ANI) March 11, 2020
बीजेपी के 100 से अधिक विधायकों को गुरुग्राम के ITC ग्रैंड भारत होटल में ठहराया गया है।
Haryana: #MadhyaPradesh BJP MLAs are staying at ITC Grand Bharat in Gurugram. https://t.co/kmoH7nsdB2
— ANI (@ANI) March 10, 2020
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, मध्य प्रदेश कांग्रेस यूनिट के प्रभारी दीपक बाबरिया और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी विधायकों से बात करने के लिए भोपाल भेजा गया है। इन नेताओं पर ये भी जिम्मेदारी है कि वो मध्यस्थता करके कमलनाथ सरकार को बचाएं। बता दें कि, सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल, हरीश रावत और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
Congress tasks senior leaders for crisis management in Madhya Pradesh
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2020
Read @ANI story | https://t.co/zv3tnTzr8M pic.twitter.com/D9DzPIUYpK
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेस ने भूल की, जिससे उनकी सरकार ही चली जाएगी। ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ, दिग्विजय और कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार है।
सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेसमें ऐसी भूल की की सरकार ही चली जाएगी ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार है उन्हें संभल कर चलना पड़ेगा CongressMLA
— Ajit Jogi (@ajitjogi_cg) March 10, 2020
कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने कहा, कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार बनी रहेगी। 16 तारीख को आप देखेंगे कि विधायकों की संख्या भी यही साबित करेंगे। सिंधिया के छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ा है। राजा-महाराजाओं के दिन चले गए।
Madhya Pradesh Congress MLA Arjun Singh: Congress Kamal Nath"s government will remain. You will see on 16th, numbers (of MLAs) will stay the same. Him (Jyotiraditya Scindia) leaving doesn"t affect anything, days of Rajas-Maharajas are long gone. #Bhopal pic.twitter.com/Efv1tX7D4b
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा, कांग्रेस सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है। हर कोई सीएम कमलनाथ के संपर्क में है, जल्द ही सब ठीक होगा। हम विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगे और 2023 तक सरकार भी चलाएंगे।
Madhya Pradesh Home Minister, Bala Bachchan: Congress is in a safe strong position. Everybody is in touch with Chief Minister, everything will be alright soon. We will prove majority on the floor of the assembly and our government will continue till 2023. #Bhopal pic.twitter.com/K6cGepSZpD
— ANI (@ANI) March 11, 2020
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा सीएम कमलनाथ के घर पहुंचे।
Bhopal: Independent MLA Surendra Singh Shera arrives at Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath"s residence. pic.twitter.com/r6YGuZjFN8
— ANI (@ANI) March 11, 2020
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा, फ्लोर टेस्ट में हम बहुमत साबित करेंगे। बेंगलुरु में कांग्रेस के जो भी विधायक हैं, उन्हें गुमराह किया गया है। वे हमारे संपर्क में हैं। बीजेपी के भी कई विधायक हमारे संपर्क में हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता शोभा ओझा: कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं। विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके भविष्य दांव पर हैं। #MadhyaPradesh https://t.co/ArhlmlrvEd pic.twitter.com/uV2hIAdlO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सिंधिया इतने दिन हमारी पार्टी के नेता थे, इस तरह अचानक से चले जाएंगे तो थोड़ा झटका तो लगेगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम इससे उभर नहीं पाएंगे। सिंधिया को सोनिया गांधी अपने बेटे समान मानती थीं उनका इस तरह अचानक पार्टी छोड़ना मेरे लिए काफी दुखद है।
अधीर रंजन चौधरी,कांग्रेस:सिंधिया जी इतने दिन हमारी पार्टी के नेता थे,इस तरह अचानक से चले जाएंगे तो थोड़ा झटका तो लगेगा।लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम इससे उभर नहीं पाएंगे। सिंधिया को सोनिया गांधी अपने बेटे समान मानतीं थीं उनका इस तरह अचानक पार्टी छोड़ जाना मेरे लिए काफी दुखद है। pic.twitter.com/5q2n5xATM9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालात पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना कोई यूं ही बेवफा थोड़ी होता है। कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा हमने देखा है कि वो गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं।
मध्यप्रदेश के राजनीतिक हालात पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना कोई यूं ही बेवफा थोड़ी होता है। कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा हमने देखा है कि वो गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं। #MadhyaPradesh pic.twitter.com/1CqT0CnMog
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा, इस प्रकार से उनका पार्टी को छोड़ना सही बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया था। अफसोस की बात है कि वो पार्टी छोड़ चुके हैं। जो उन्होंने किया वो सही नहीं किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह: इस प्रकार से उनका (ज्योतिरादित्य सिंधिया) पार्टी को छोड़ना मैं मानता हूं सही बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया था। अफसोस की बात है कि वो पार्टी छोड़ चुके हैं। जो उन्होंने किया वो सही नहीं किया। pic.twitter.com/6ubtcmYjuF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
दिग्विजय सिंह सीएम कमलनाथ के घर पहुंचे।
Madhya Pradesh: Senior Congress leader Digvijaya Singh arrives at Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath"s residence in Bhopal. pic.twitter.com/rgBT6C81Mi
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मध्यप्रदेश निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा, मेरी लीडरशिप में हम लोग जयपुर जाने वाले हैं। फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस जीतेगी, चारों विधायक मेरे साथ हैं।
मध्यप्रदेश निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा: मेरी लीडरशिप में हम लोग जयपुर जाने वाले हैं। फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस जीतेगी, चारों विधायक मेरे साथ हैं। #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qNV4bwfxs2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2020
कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा, कर्नाटक गए कांग्रेस के विधायक जल्द ही लौट आएंगे। मुझे पूरा भरोसा है सरकार बची रहेगी।
Congress MP Nakul Nath (son of Madhya Pradesh CM Kamal Nath): MLAs who have gone to Karnataka will soon return to the Congress fold. I am very confident the government will survive. pic.twitter.com/xFrtQ4pX3M
— ANI (@ANI) March 11, 2020
राजनीतिक उठापटक के बीच बीजेपी विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात बीजेपी के करीब 106 विधायक भोपाल से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट से विधायकों को बस से गुरुग्राम ले जाया है। गुरुग्राम के ITC ग्रैंड भारत होटल में सभी विधायकों को ठहराया गया है। वहीं राजनीतिक गहमागहमी के बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा, हम यहां छुट्टियां मनाने आए हैं। सभी त्योहार के मूड में हैं और अभी दिल्ली में ठहरेंगे। हालांकि बाद में खबर आई कि, विधायकों को गुरुग्राम में ठहराया गया है।
National General Secretary of BJP, Kailash Vijayvargiya: We are here for holidays and we are in festive mood. We will be staying in Delhi. #MadhyaPradesh https://t.co/kmoH7nsdB2 pic.twitter.com/K8jSnTL3s6
— ANI (@ANI) March 10, 2020
मध्यप्रदेश: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कही ये बात
Created On :   11 March 2020 3:14 AM GMT