MP Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 65 नए मरीज, अब तक 2625 मामले, 137 मौतें

Madhya Pradesh Coronavirus Live Update COVID19 cases positive cases death toll in MP Bhopal Indore
MP Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 65 नए मरीज, अब तक 2625 मामले, 137 मौतें
MP Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 65 नए मरीज, अब तक 2625 मामले, 137 मौतें

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 2600 के पार पहुंच गई है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2625 तक पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 137 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय: कोरोना से जंग में पॉजिटिव साइन, मरीजों का रिकवरी और डबलिंग रेट बढ़ा

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2625 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या 1486 हो गई है। वहीं, भोपाल में 508, जबलपुर में 85, उज्जैन में 138, मुरैना में 13, खरगोन में 70, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा में पांच, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 35, खंडवा में 46, देवास में 24, रतलाम में 13, धार में 48, रायसेन में 55, शाजापुर में पांच, मंदसौर नौ व आगर मालवा में 12, शाजापुर छह, सागर में पांच, ग्वालियर व श्योपुर में चार-चार, अलिराजपुर व शहडोल में तीन-तीन, शिवपुरी, रीवा व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

कर्नाटक: कोरोना से जान गंवाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों को मिलेगा 30 लाख का मुआवजा

बुलेटिन के मुताबिक, मौतों के और सात मामले आने के साथ मरने वाले मरीजों की कुछ संख्या 137 हो गई है। अब तक इंदौर में 68, भोपाल में 15, उज्जैन में 24, खरगोन व देवास में सात-सात मौतें हुई हैं। अब तक 482 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 177 हैं। राजधानी भोपाल में 162 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Created On :   30 April 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story