CAA: लखनऊ में बोले PM मोदी- हिंसा करने वाले खुद से पूछें कि क्या उनका रास्ता सही था
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आज लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी के स्टैच्यू का अनावरण किया। इसके अलावा आज केंद्र सरकार और भाजपा देश के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया।
LIVE:
- प्रधानमंत्री बोले कि अटल सिद्धि की धरती से यूपी के युवा साथी, यहां के हर नागरिक को एक आग्रह करने आया हूं। आजादी के बाद से हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है। लेकिन अब वक्त की मांग है कि कर्तव्यों पर बल दिया जाए। यूपी में जिस तरह कुछ लोगों ने CAA के विरोध के नाम पर हिंसा की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका रास्ता सही था, जो जलाया गया वो उनके बच्चों को काम आने वाला नहीं था।
- हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई, जो जख्मी हुआ, उनके परिवार के बारे में आपको सोचना चाहिए। मैं आग्रह करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम नागरिकों का हक है, इसे सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व है। हक और दायित्व को साथ रखना जरूरी है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में,समग्रता में नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा, बीते 2-3 वर्षों में ही यूपी में दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिसमें से अनेक या तो शुरू हो चुके हैं या निर्माण की प्रक्रिया में हैं।
- पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से क्षेत्र में सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा, "आज सुशसन दिवस पर जब हम नए वर्ष और नए दशक में प्रवेश करने जा रहे हैं तब हमें अटल जी की एक और बात अवश्य याद रखनी चाहिए।"
- पीएम मोदी ने कहा, हम अपना दायित्व निभाएं, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, यही सुशासन दिवस पर हमारा संकल्प होना चाहिए, यही जनता की अपेक्षा है, यही अटल जी की भी भावना थी। हक और दायित्व को हमें साथ-साथ और हमेशा याद रखना है।
- पीएम मोदी ने कहा, उत्तम शिक्षा, सुलभ शिक्षा हमारा हक है, लेकिन शिक्षा के संस्थानों की सुरक्षा, शिक्षकों का सम्मान, हमारा दायित्व है। आज अटल सिद्धि की इस धरती से मैं यूपी के युवा साथियों को, यहां के हर नागरिक को एक और आग्रह करने आया हूं।आजादी के बाद के वर्षों में हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है, लेकिन अब हमें अपने कर्तव्यों, अपने दायित्वों पर भी उतना ही बल देना है।
- पीएम मोदी ने कहा, अटल जी कहते थे कि हर पीढ़ी भारत की प्रगति में योगदान का मूल्यांकन दो बातों के आधार पर होगा। पहला - हमें जो विरासत में मिली कितनी समस्याओं को हमने सुलझाया है। दूसरा- राष्ट्र के भावी विकास के लिए हमने अपने खुद के प्रयासों से कितनी मजबूत नींव रखी है।
- पीएम मोदी ने कहा, आज सुशसन दिवस पर जब हम नए वर्ष और नए दशक में प्रवेश करने जा रहे हैं तब हमें अटल जी की एक और बात अवश्य याद रखनी चाहिए। जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे इस अभूतपूर्व काम का लाभ उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इस वर्ष इंसेफेलाइटिस के मामले में सीएम योगी और उनकी टीम ने और यूपी की जनता ने बहुत ही सराहनीय काम किया है। इसके लिए आप सब अभिनंदन के अधिकारी हैं। बीते 2-3 वर्षों में ही यूपी में दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिसमें से अनेक या तो शुरू हो चुके हैं या निर्माण की प्रक्रिया में हैं।
- पीएम मोदी ने कहा, आयुष्मान भारत के कारण देश के करीब 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है, जिसमें करीब 11 लाख यहीं यूपी के हैं। देश के ग्रामीण इलाकों में सवा लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटरों का निर्माण। ये सेंटर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पकड़कर, शुरुआत में ही उनके इलाज में मददगार साबित होंगे। स्वच्छ भारत से लेकर योग तक, उज्ज्वला से लेकर फिट इंडिया मूवमेंट तक और इन सबके साथ आयुर्वेद को बढ़ावा देने तक इस तरह की हर पहल बीमारियों की रोकथाम में अपना अहम योगदान दे रही हैं।
- पीएम मोदी ने कहा, अटल जी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं सोचेंगे। अटल जी को समर्पित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है। लखनऊ बरसों तक अटल जी की कर्म भूमि रही और वहां आकर शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का शिलान्यास करना जिसको भी अवसर मिलेगा वो जीवन में इसे अपना शौभाग्य मानेगा। मेरे लिए भी आज से शौभाग्य के पल हैं। आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उनकी ये भव्य प्रतिमा, लोक भवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी।
Prime Minister Narendra Modi at foundation laying ceremony of Atal Bihari Medical University, in Lucknow: Our aims are preventive healthcare and widening affordable healthcare pic।twitter।com/XpRcR86tDt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि यूपी रही है। ये उनके पूर्वजों की जन्मभूमि थी। उन्होंने कहा कि अटलजी की मूर्ति यहां से लोकतंत्र का संदेश देगी।
- कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि अटलजी लखनऊ से सांसद थे। आज मुझे ये सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने भविष्यवाणी कर दी थी कि वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अटल जी के जीवन में पार्टी नहीं, देशहित सर्वोपरि था। राजनाथ ने कहा, मोदी भी अटल की तरह सर्वधर्म सम्भाव की बात करते हैं, हमारी नीति दुनिया को अपना परिवार मानने की है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
Lucknow: Prime Minister Narendra Modi unveils statue of former PM Atal Bihari Vajpayee at Lok Bhawan, on Vajpayee"s birth anniversary, today। pic।twitter।com/D3IcC222Ga
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
- लखनऊ के लोकभवन में तैयारी चल रही है। आज नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
Lucknow: Preparations underway at Lok Bhawan, where Prime Minister Narendra Modi will unveil statue of former PM Atal Bihari Vajpayee on Vajpayee"s birth anniversary, today। pic।twitter।com/tqdKxki0vk
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण एक बड़ी परियोजना का नाम अटलजी को समर्पित किया। हिमालच प्रदेश को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली, रोहतांग टनल अब अटल टनल के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। अटल जल योजना या या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं।
- पीएम ने कहा कि पानी का संकट एक परिवार और नागरिक के रूप में चिंताजनक है। एक देश के रूप में भी ये विकास को प्रभावित करता है। न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार कपना है। इसके लिए हम पांच स्तर पर एकसाथ काम कर रहे हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी आज देश के तीन करोड़ घरों में ही नल से जल पहुंचता है। 18 करोड़ ग्रामीण घरों में से सिर्फ तीन करोड़ घरों में नल से जल पहुंचा, 70 साल में इतना ही हो पाया। अब हमें अगले तीन साल में 15 करोड़ घरों तक पीने का साफ पानी, पाइप से पहुंचाना है। उन्होंने कहा, भारतीयों से आग्रह करूंगा कि वो इस पावन अभियान में अपना योदगान दें।
PM Narendra Modi: Today an important project that is very important for the country has been dedicated to Atal ji। Rohtang Tunnel connecting Himachal Pradesh to Ladakh and Jammu Kashmir, and connecting Manali with Leh, will now be known as Atal Tunnel pic।twitter।com/x6LEfS28CB
— ANI (@ANI) December 25, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल भूजल योजना की शुरुआत की। पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। इसके तहत आठ हजार से अधिक गांवों में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
Delhi: PM Narendra Modi and President Ramnath Kovind pay tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary pic।twitter।com/OkvWyzboHN
— ANI (@ANI) December 25, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के सदैव अटल स्मारक पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद हैं।
Delhi: PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh at "Sadaiv Atal" memorial to pay tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary pic।twitter।com/TDpccLWdGk
— ANI (@ANI) December 25, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic।twitter।com/9tCkmEUxnf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2019
Prarthana Sabha of Bharat Ratna Former PM, Shri Atal Bihari Vajpayee ji on his birth anniversary at Sadaiv Atal, Rajghat, New Delhi।https://t।co/mvsnIWbbJV
— BJP (@BJP4India) December 25, 2019
Created On :   25 Dec 2019 8:38 AM IST