बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 के पार होने पर लालू यादव ने सरकार पर कसा तंज
- 2 दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
- बिहार में पेट्रोल की कीमतें सभी जिले में 100 रुपये के पार
- राजस्थान के श्रीगंगानगर में 109.67 रु/लीटर के साथ पेट्रोल सबसे महंगा है
डिजिटल डेस्क, पटना। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले दो दिनों से तेजी से बढ़ोतरी के बाद सोमवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। लेकिन बिहार में पेट्रोल की कीमतें सभी जिले में 100 रुपये के पार हो गईं हैं। पेट्रोल की कीमत 100 के पार होते ही पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर व्यंग करते हुए बिहार की एनडीए सरकार को बधाई दी। लालू यादव अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
RJD सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए लिखा- "डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपये पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।"
ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021
बीते गुरुवार बिहार के 30 जिलों में 100 पार हो गया था पेट्रोल
बिहार में बीते गुरुवार को करीब 30 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़ें को पार कर गए थे। राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 99.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.82 रुपये प्रति लीटर हो गया था। सूबे के सीतामढ़ी में 101.80, बेतिया में 101.4, बांका में 101.3 रुपये, कैमूर में 101.30, भागलपुर में 101.30, मोतिहारी में 101.20 और लखीसराय समेत 30 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिका था।
2 दिनों की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले दो दिनों से तेजी से बढ़ोतरी के बाद सोमवार को कीमतें स्थिर रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.90 रुपये प्रति लीटर हैं। इसी तरह, अन्य प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत रविवार को स्थिर रही। राजस्थान के श्रीगंगानगर में 109.67 रु/लीटर के साथ पेट्रोल सबसे महंगा है, डीजल की कीमत भी 102.12 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये, चेन्नई में 99.48 रुपये तो वहीं कोलकाता में 98.30 रुपये प्रति लीटर है।
Created On :   28 Jun 2021 6:18 PM IST