बंदूक व तलवारों के साथ खालिस्तान समर्थकों ने किया थाने का घेराव, पुलिसकर्मियों से भी की मारपीट

Khalistan supporters surrounded the police station with guns and swords, also assaulted the policemen
बंदूक व तलवारों के साथ खालिस्तान समर्थकों ने किया थाने का घेराव, पुलिसकर्मियों से भी की मारपीट
पंजाब बंदूक व तलवारों के साथ खालिस्तान समर्थकों ने किया थाने का घेराव, पुलिसकर्मियों से भी की मारपीट
हाईलाइट
  • अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने को कहा था

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब में खालिस्तान का समर्थन करने वाले संगठन 'वारिस पंजाब दे' के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। दरअसल, पुलिस ने संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद हजारों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने को बंदूक, तलवार और लाठियों के साथ घेर लिया। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए तो वे उसे तोड़कर थाने के अंदर घुस गए। इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। कुछ गाड़ियां भी भीड़ में शामिल लोगों की ओर से तोड़ी गई है। मौके पर हंगामा जारी है।

इससे पहले अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने को कहा था। इसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई और अमृतपाल के समर्थकों के पहुंचने से पहले ही उन्हें उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। हंगामे की सूचना मिलने पर अमृतपाल भी अजनाला थाने पहुंच गया है। यहां आने के बाद उन्होंने एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ बैठक की। जिसके बाद पुलिस को तूफान सिंह को छोड़ने के लिए एक घंटे का समय दिया गया है। इस दौरान वह थाने के बाहर खड़े हैं। अमृतपाल और उनके समर्थक एक ही बात पर अड़े हैं कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाए और उनके द्वारा पकड़े गए दोनों लोगों को तुरंत रिहा किया जाए। अजनाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Created On :   23 Feb 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story