मोदी से बेहतर पीएम थे देवगौड़ा, उनके कार्यकाल में देश में शांति थी: कुमारस्वामी
- कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने देवगौड़ा को मोदी से बेहतर पीएम बताया।
- कुमारस्वामी ने कहा
- देवगौड़ा के कार्यकाल में देश में शांति थी। आतंकी घटनाएं नहीं हुईं।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एचडी देवगौड़ा को नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री बताया है। कुमारस्वामी ने दावा किया है कि, देश की आंतरिक सुरक्षा के मामले में उनके पिता एचडी देवगौड़ा का 10 महीने का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल से बेहतर था। कुमारस्वामी ने कहा, देवगौड़ा के कार्यकाल में देश में शांति थी और कोई भी आतंकी घटनाएं नहीं हुई थी।
Karnataka CM HD Kumaraswamy: When my father (HD Deve Gowda) was PM for 10 months in 1995 did any terrorist activity take place in this country? Did any terrorist activity go on at the India-Pakistan border? Entire country was in peace at the time when my father was the PM. pic.twitter.com/vSqM9ImCiy
— ANI (@ANI) April 20, 2019
गौरतलब है कि जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा 1 जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997 तक एक साल से भी कम वक्त के लिए प्रधानमंत्री बने थे। कुमारस्वामी ने देवगौड़ा को अच्छा शासक बताया और कहा अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो जेडीएस सुप्रीमो राहुल को अच्छी तरह शासन करने के लिए सलाह देंगे। उन्होंने कहा, देवगौड़ा अच्छे शासक और अनुभवी इंसान हैं। उनके पास राजनीतिक करियर का अनुभव है। वह बाकी लोगों से बेहतर हैं। उन्होंने पहले ही राहुल गांधी का नाम पीएम के तौर पर सामने रखा है।
Karnataka CM: He"s (HD Deve Gowda) a good administratorexperienced. He has experience in his political career. He"s better than everybody, according to me. But he"s not interested now. He already projected name of Rahul Gandhi (for PM).He"s going to advise Rahul ji for good admn pic.twitter.com/0N5TR5VhKo
— ANI (@ANI) April 20, 2019
कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक का लोकसभा चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, देश में कई पीएम हुए और भारत-पाकिस्तान के बीच कई युद्ध हुए लेकिन किसी ने भी राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी अकेले ऐसे शख्स हैं जो लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि जैसे वह पाक सीमा पर गए और उन्होंने ही बालाकोट के आतंकी कैंप्स पर बम गिराए।
Karnataka CM HD Kumaraswamy on PM Modi speaking on Balakot airstrike in electoral speeches: Balakot airstrike...he is misleading the people that he went to Pakistan border and he only dropped the bomb. https://t.co/R1WA0NwUtY
— ANI (@ANI) April 20, 2019
वहीं कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में भावुक होने की भी वजह बताई। उन्होंने कहा, वह इसलिए रो पड़े थे क्योंकि वह एक भावुक और संवेदनशील इंसान हैं। उन्होंने कहा, वह हमेशा लोगों के मूड को देखते रहते हैं। उन्होंने बताया, "मैं दुखी था इसलिए रोने लगा। हालांकि, अब लोगों में आत्मविश्वास हो रहा है और उन्हें लगता है कि कुमारस्वमी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके अच्छा किया।
#WATCH Karnataka CM HD Kumaraswamy says, "I am an emotional man, because we have come from the surrounding of poor mass. We always mix with poor mass...", while speaking on coalition govt with Congress party in Karnataka and him breaking down in a public rally. pic.twitter.com/eAqA2dhmLw
— ANI (@ANI) April 20, 2019
Created On :   20 April 2019 11:50 AM IST