भारत में अमेरिकी वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मिली मंजूरी, अब लगेगा कोरोना का सिंगल डोज

Johnson & Johnson's single dose vaccine approved for emergency use in India
भारत में अमेरिकी वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मिली मंजूरी, अब लगेगा कोरोना का सिंगल डोज
भारत में अमेरिकी वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मिली मंजूरी, अब लगेगा कोरोना का सिंगल डोज
हाईलाइट
  • अब भारत में लोगों को लग सकेगा कोरोना वैक्सीन का सिंगल डोज
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • भारत में अमेरिकी वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का विस्तार कर लिया। जॉनसन एंड जॉनसन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब तक भारत में 5 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। मांडविया ने कहा, कोरोना के खिलाफ हमारे देश की जंग को बढ़ावा मिलेगा। 

जॉनसन एंड जॉनसन ने 5 अगस्त को भारत सरकार से सिंगल डोज वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। कंपनी के मुताबिक, ट्रायल में वैक्सीन 85% असरदार दिखी है। बता दें कि अब तक भारत में 5 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन भारत में पहली ऐसी वैक्सीन होगी जिसका सिंगल डोज लगाया जाएगा।

भारत में इन वैक्सीन को मिली चुकी है मंजूरी

वैक्सीन असरदार
कोविशील्ड 90%
कोवैक्सिन   81%
मॉडर्ना 94.1%
स्पुतनिक वी 91.6%
जॉनसन एंड जॉनसन   85%

Created On :   7 Aug 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story