जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर, कुपवाड़ा में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर, कुपवाड़ा में जैश के दो आतंकी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • कुपवाड़ा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार
  • बडगाम में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में आतंकी मारा गया

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बडगाम के कावोसा खलीसा इलाके (Kawoosa Khalisa) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च अभियान अब भी जारी है। वहीं कुपवाड़ा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा कुपवाड़ा में चार दिन पहले मारे गए एक आतंकी का शव आज बरामद किया गया है।   

सेना के मुताबिक गुरुवार को, कुपवाड़ा जिले के ड्रगमुल्ला इलाके में एक कार में यात्रा कर रहे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक AK-47 राइफल, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद, सात लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। एक गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से कुपवाड़ा में ऑपरेशन चलाया।

वहीं बडगाम में आज सुबह नाले से एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। बताया गया है कि, 7 सितंबर को आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और भागने की कोशिश में सुकनग नाला में कूद गया। इस दौरान उसे गर्दन पर चोट लगी। आतंकी का शव आज सुबह सुरक्षाबलों ने नाले से बरामद किया है।

 

Created On :   11 Sept 2020 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story